Vindhya First

मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग ने रेस्क्यू करके सोन नदी में छोड़ा

सीधी जिला (Sidhi District) मुख्यालय के तेंदुहा में उस समय अफरातारी का माहौल निर्मित हो गया जब 8 फिट का मगरमच्छ (Crocodile) गांव में घुस आया. यह गांव सीधी से 10 किमी की दूरी पर स्थित है. रीवा-सीधी एनएच (REWA SIDHI NH) में तेंदुहा नाले पर संदिग्ध अवस्था में मगरमच्छ दिखने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग (Forest department) को दी.

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया है कि सोन नदी से नाले के सहारे मगरमच्छ तेंदुआ ग्राम में पहुंच गया है, जिसे आसपास के कुत्तों के द्वारा परेशान किया जा रहा था. बार-बार भौंकने की वजह से लोगों का ध्यान गया जहां उसे देखा गया.

वन विभाग ने किया रेस्क्यू
वन विभाग को मिली सूचना पर पंकज मिश्रा अपनी टीम के साथ पहुंचे. मगरमच्छ का रेस्क्यू करने के बाद उसे फिर से सोन नदी में जाकर सुरक्षित छोड़ा गया है. पंकज मिश्रा ने बताया कि सोन घड़ियाल अभ्यारण होने के चलते सोन नदी में घड़ियालों का आना जाना बना रहता है. ऐसे में ग्राम तेंदुआ मे नाले के सहारे सोन नदी से एक 8 फीट लंबाई का मगरमच्छ पहुंच गया, जिसे ग्रामीण देखकर परेशान हो गए, इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी.