Vindhya First

सीधी: अपने ही बेटे को रोता देख गुस्साए पिता ने गला घोट कर मार डाला

मध्यप्रदेश के सीधी जिले

वीरप्पन का नाम तो हर किसी ने सुना है. जिसकी दहशत के किस्से दूर-दूर तक मशहूर हैं. वीरप्पन पर जब फिल्में भी बनी तो उसकी खूंखार दहशतगर्दी देखकर रूह कांप गई. अब मध्यप्रदेश के सीधी जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. सीधी में भी एक व्यक्ति ने अपने बेटे को रोता देख गला घोट कर हत्या कर दी.

सीधी जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 29 जनवरी को गिजवार मौहरी टोला में एक बच्चे का अज्ञात शव दिखाई दिया. हालांकि तब बच्चे की पहचान नहीं हो पाई थी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को मामला सुलझाने में सफलता हाथ लगी. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मझौली दीपक सिंह बघेल ने बताया कि बच्चे की मौत का आरोपी कोई और नहीं बल्कि बच्चे का पिता ही है. 

ग्राम गिजवार सदनिहा टोला का रहने वाला आरोपी पिता प्रदीप सिंह गोड़ पिछले दो वर्ष से अपनी प्रेमिका विभा सिंह गोड़ के साथ सूरत में था, उनकी एक संतान थी जिसकी हत्या हुई है. आरोपी ने अपने मृतक बच्चे का नाम आर्यन सिंह बताया. इस संबंध मे प्रदीप सिंह और विभा सिंह के परिजनो को कोई जानकारी नहीं थी.

जानकारी के मुताबिक प्रदीप सिहं गोड़ व विभा सिंह गोड अपने बच्चे आर्यन सिंह गोड़ को लेकर घर आ रहे थे. रीवा के पुराना बस स्टैंड मे पहुंचकर विभा सिंह ने प्रदीप सिंह गोड़ के साथ जाने से मना कर दिया. लेकिन प्रदीप सिंह गोड़ अपने बेटे आर्यन को लेकर 25 जनवरी रात करीबन 10.30 बजे अपने घर गिजवार आया. घर आते वक्त बच्चा रास्ते में रोने लगा. तब प्रदीप सिंह ने बच्चे को चुप कराने का प्रयास किया, जब बच्चा चुप नहीं हुआ तो उसका गला घोट दिया. प्रदीप सिंह ने बताया कि गांव वालों और घर के लोगों को बच्चे के बारे मे पता चल जाने के डर से उसने गला दबाकर हत्या कर दी और गांव के एक खेत मे गड्डा खोदकर दफना दिया.

(मनोज शुक्ला, सीधी)