Vindhya First

धौहनी विधानसभा: BJP की इस सीट पर क्या कांग्रेस लगा पाएगी सेंध?

मध्यप्रदेश विधानसभा की धौहनी सीट सीधी जिले की विशेष नज़र में रहने वाली सीट है. धौहनी विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित क्षेत्र है. यहां की हार-जीत से दो जिले सीधी और सिंगरौली दोनों में प्रभाव पड़ता है.यह विधानसभा सीधी संसदीय क्षेत्र में आती है.

सीधी जिले की कुसमी तहसील का क्षेत्र जो कि 1 हजार पांच सौ वर्ग किलोमीटर फैला है इसी विधानसभा में आता है. सीधी का संजय टाइगर रिजर्व भी धौहनी विधानसभा को विशेष बनाता है. सफेद बाघ की खोज में इस विधानसभा का इतिहास जुड़ा है, रीवा के महाराजा ने यहाँ से सफेद बाघ को चिन्हित कर पूरे विश्व को उसकी पहचान बताई थी.

जातिगत समीकरण
धौहनी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2,32,827 वोटर हैं. अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित धौहनी विधानसभा बैगा एवं गोंड जनजाति बाहुल्य सीट है. यहां क्षत्रिय और ब्राह्मण वर्ग के लोग हार जीत तय करने में महत्वपूर्ण  भूमिका में रहते हैं. धौहनी विधानसभा में विगत चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा रहा है. कुंवर सिंह टेकाम यहां से लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं. पुरुष मतदाता 1 लाख 20 हजार 558, महिला मतदाता 1 लाख 12 हजार  268 हैं. एक अन्य वोटर के साथ कुल मतदाता 2 लाख 32 हजार 827  हैं.

2018 से 2003 तक विधानसभा चुनाव परिणाम पर एक नज़र

  • विधानसभा चुनाव वर्ष 2018 में धौहनी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुंवर सिंह टेकाम को 57995  वोट मिले यानी लगभग 36 %. इनकी नजदीकी उम्मीदवार रहीं कांग्रेस की कमलेश सिंह. इन्हें 54202 वोट मिले यानी लगभग 34%. तीसरे नम्बर पर रहे गोंगपा के  रूप नारायण पुनिया, इन्हें 19457  वोट मिले यानी लगभग 12 %. इस चुनाव में जीत का अंतर  3793 वोट का था. इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के बीच गोंगपा ने संघर्ष को नज़दीकी बनाया था.
  • विधानसभा चुनाव वर्ष 2013 धौहनी से बीजेपी के प्रत्याशी कुंवर सिंह टेकाम को 60130 वोट मिले यानी लगभग 44%. इनके नजदीकी उम्मीदवार रहे कांग्रेस के तिलक राज सिंह, इन्हें  41129  वोट मिले यानी लगभग 30%. इस चुनाव में जीत का अंतर  19001 वोट का था.
  • विधानसभा चुनाव वर्ष 2008 में धौहनी से बीजेपी के प्रत्याशी कुंवर सिंह टेकाम को 60704 वोट मिले यानी लगभग 54%. इनके नजदीकी रहे उम्मीदवार कांग्रेस के तिलक राज सिंह, इन्हें 22584 वोट मिले यानी लगभग 20%. इस चुनाव में जीत का अंतर 38120 वोट का था.
  • विधानसभा चुनाव वर्ष 2003 में धौहनी से बीजेपी के प्रत्याशी छत्रपति सिंह को 51005 वोट मिले यानी लगभग 50%. इनके नजदीक रहे उम्मीदवार कांग्रेस के तिलक राज सिंह इन्हें 32087 वोट मिले यानी लगभग 31.58%. इस चुनाव में जीत का अंतर 18918  वोट का था.
  • विधानसभा चुनाव वर्ष 1998 में  धौहनी  से कांग्रेस के प्रत्याशी पंजाब सिंह को 21257  वोट मिले यानी लगभग 29%. इनके नजदीक रहे उम्मीदवार बीजेपी के छत्रपति सिंह, इन्हें 20302 वोट मिले यानी लगभग 28%. इस चुनाव में जीत का अंतर 945 वोट का था.