Vindhya First

स्कॉलरशिप दिलाने के बहाने 7 लड़कियों से रेप, वॉइस चेंजर से आता था रंजना मैडम के नाम से फोन

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में वॉइस चेंजर ऐप (Voice Changer App) की मदद से लड़कियों (Girls) को फंसाने वाला आरोपी पुलिस की हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने आरोपी को उसके हाथों में जलने के निशान से पकड़ा है. यह पूरा मामला सीधी जिले के मझौली (Sidhi Majhauli) थाना अंतर्गत का है. जहां 7 लड़कियों के साथ रेप (Rape) की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस को इस मामले में आरोपी की तलाश थी.

बता दें कि आरोपी बृजेश प्रजापति मैजिक वॉइस ऐप के माध्यम से आवाज बदलकर लड़कियों को फंसाता था फिर उनके साथ रेप करता था. आरोपी, लड़की की आवाज में रंजना मैडम के नाम से स्कॉलरशिप (mptaas post matric scholarship) दिलाने के लिए लड़कियों को फोन करता था. फिर लड़कियों को सूनसान जगह पर बुलाकर आरोपियों को अपना बेटा बताकर साथ चलने के लिए कहता था.

7 छात्राओं के साथ हुआ दुष्कर्म
लड़कियां कुछ समझ पाती इसके पहले ही आरोपियों को अपना बेटा बनाकर लड़कियों के सामने पेश करता था. इसके बाद उन्हे दूर ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म की वारदात को आरोपी और उनके अन्य साथी अंजाम देते थे. यह एक बार नहीं हुआ बल्कि कई बार इस प्रकार की घटनाएं हुई है. कुल 7 छात्राओं के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.

3 लड़कियों ने नहीं दर्ज कराई FIR
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 4 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन आरोपियों ने 7 छात्राओं से साथ रेप की घटना को स्वीकार किया है. वहीं अभी तक चार लड़कियों ने एफआईआर दर्ज की है जबकि तीन अन्य का नाम अभी भी अज्ञात है.

ऐसे हुई आरोपियों की पहचान
पीड़ित लड़कियों के मुताबिक दुष्कर्म करने वाले अपने चेहरे को कपडे से ढके रहते थे. लेकिन जिस आरोपी ने पहली बार दुष्कर्म किया था. उसके दोनों हाथों में जलने के निशान हैं. इसी आधार पर पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल न्यायिक कस्टडी में लेकर आरोपियों से पूछताछ जारी है.