मध्यप्रदेश विधानसभा की सिहावल सीट में लगभग 224976 वोटर हैं. इस विधानसभा की अपनी अलग पहचान है. अब तक तीन विधानसभा चुनाव में से दो विधायक इस विधानसभा ने दिए है. जिसमें से एक ने पूर्व मंत्री को हराया तो दूसरे ने जीत कर मंत्रीपद पाया. यही कारण है कि विधानसभा चुनाव परिणाम के लिए सिहावल खास बनी हुई है.
सिहावल सीट में अब तक कांग्रेस पार्टी का दबदबा रहा है. 2008 में सिहावल विधानसभा में पहली बार आम चुनाव हुए. 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता इंद्रजीत पटेल और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विश्वामित्र पाठक के बीच कांटे की टक्कर थी. जिसमें बीजेपी के प्रत्याशी विश्वामित्र पाठक को जीत मिली. वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में सिहावल सीट पर कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल ने जीत दर्ज कर पार्टी की वापसी करवाई. इस जीत का क्रम इन्होंने 2018 चुनाव में बरकरार रखा. बता दें कि कमलेश्वर पटेल पूर्व मंत्री इंद्रजीत पटेल के बेटे हैं और कांग्रेस पार्टी की 18 महीनों वाली सरकार में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रहे थे.
2008 से 2018 के विधानसभा चुनाव परिणाम
- वर्ष 2018 में सिहावल से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कमलेश्वर इंद्रजीत पटेल को 63,918 वोट मिले यानी लगभग 43%. इनके नजदीकी उम्मीदवार रहे बीजेपी के शिवबहादुर सिंह चंदेल को 32,412 वोट मिले यानी लगभग 22 %. तीसरे नम्बर पर रहे बीजेपी से अलग होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले विश्वामित्र पाठक इन्हें 2721 वोट मिले. इस चुनाव में जीत का अंतर 31,506 वोट का था.
- वर्ष 2013 में सिहावल से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कमलेश्वर इंद्रजीत पटेल को 72,928 वोट मिले यानी लगभग 54%. इनके नजदीकी उम्मीदवार रहे बीजेपी के विश्वामित्र पाठक. इन्हें 40,372 वोट मिले यानी लगभग 30%. इस चुनाव में जीत का अंतर 31506 वोट का था.
- वर्ष 2008 में सिहावल से बीजेपी के प्रत्याशी विश्वामित्र पाठक को 37,083 वोट मिले यानी लगभग 34 %. इनके नजदीकी रहे उम्मीदवार कांग्रेस के पूर्व मंत्री इंद्रजीत कुमार को 34,615 वोट मिले यानी लगभग 32 %. इस चुनाव में जीत का अंतर 2,468 वोट का रहा था.