Vindhya First

Search

Media Scan:29 अक्टूबर की प्रमुख खबरों में है सबसे अमीर और कम संपत्ति वाले विधायकों की लिस्ट और सरकारी योजनाओं की बदहाल स्थिति

एडीआर की रिपोर्ट नें मध्य प्रदेश में विधायकों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें सबसे अमीर विधायकों की लिस्ट भी है और सबसे कम संपत्ति वाले विधायक भी शामिल हैं. विंध्य क्षेत्र की अगर बात करें तो करोड़पति टॉप 10 विधायकों में विंध्य क्षेत्र के सिरमौर से दिव्यराज सिंह आते हैं. इनकी संपत्ति है 62 करोड रुपए, वहीं सबसे कम संपत्ति के मामले में विंध्य क्षेत्र के शहडोल से शरद कोल हैं जिनकी संपत्ति है 8 लाख और सतना की रैगांव सीट से कल्पना वर्मा, उनकी संपत्ति है 14 लाख रुपए. राज्य स्तर की बात करें तो संजय पाठक सबसे अमीर विधायक हैं वहीं कमलनाथ छठवें नंबर पर हैं.

नई गढ़ी नगर परिषद के चिकान मोहल्ले में बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव है. यहां ज्यादातर अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं और इन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से यहां के परिवार वंचित हैं.बताया जा रहा है कि हैंडपंप लगाया गया है जो एक ही है और बस्ती तक सड़क और नाली नहीं बन पाई है.बिजली का भी आए दिन रोना लगा रहता है. बस्ती के अंदर घरों से निकला दूषित पानी भी भरा रहता है जिससे बीमारियां फैलती हैं. पीएम आवास योजना का यहां पर किसी को भी लाभ नहीं मिला है. लोग अपनी झोपड़ी में पॉलिथीन लगाकर गुजर बसर करने के लिए मजबूर है. लोगों ने कई बार नगर परिषद से गुहार लगाई लेकिन कोई भी मदद नहीं पहुंचाई गई.

सरकारी योजनाएं बना तो दी गई हैं लेकिन वह मात्र कागजों तक सीमित हैं. शासन द्वारा संचालित योजनाएं अपने क्रियान्वयन में नहीं हैं क्योंकि इनमें गंभीरता नहीं बरती जा रही है. योजनाओं का लाभ महज़ खानापूर्ति तक है. गुढ़ में गांव के लोगों की सुविधा के लिए 2016 में पीसीसी सड़क स्वीकृत की गई थी जिसके लिए बजट भी जारी किया गया था और राशि भी विभाग के माध्यम से जिम्मेदार के पास भेज दी गई थी लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है.

आज यानी 29 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री का दौरा शहर में होने वाला है. वह शहडोल और रीवा के अधिकारियों की बैठक लेंगे. इसके बाद खजुराहो के लिए रवाना होंगे. शहर के बहुत सारे रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं. दोपहर 12:00 बजे के बाद से मार्तंड स्कूल तिराहा से गायत्री मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग को रविवार दोपहर 12:00 बजे से ही बंद कर दिया जाएगा और इस मार्ग से आवागमन कार्यक्रम समाप्त होने के बाद तक बंद रहेगा. वहीं पार्किंग की व्यवस्था मार्तंड स्कूल ग्राउंड में ही रहेगी.

खेल, राष्ट्रीय, स्थानीय खबरों के विश्लेषण के लिए देखिए हमारा पूरा वीडियो