Vindhya First

सरकारी दफ्तर में जाम छलकाने वाले सरकारी बाबू का बना वीडियो तो महिला कर्मचारी से बोले ‘तुमको बर्बाद करके जाऊंगा’

दफ्तर में जाम छलकाने वाले सरकारी बाबू

मध्यप्रदेश का सिंगरौली जिला एकबार फिर सुर्खियों में बना हुआ है. इसबार वन विभाग के अधिकारी का सरकारी दफ्तर में शराब पीने और फिर वीडियो वायरल होने पर महिला कर्मचारी को धमकी देने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है. 

दरअसल, यह घटना 8 फरवरी की है जब सिंगरौली जिले में वन विभाग के कार्यालय में लिपिक के पद पर पदस्थ शिवराज सिंह का सरकारी दफ्तर में शराब पीने का वीडियो सामने आया. यह वीडियो एक महिला कर्मचारी ने बनाया था. वीडियो में सरकारी बाबू को अभद्रता और गुंडागर्दी करते हुए देखा जा सकता है

वीडियो में शिवराज सिंह द्वारा कहा जा रहा है कि ‘मैं तो नही रहूंगा लेकिन तुमको भी बर्बाद करके जाऊंगा’. इसके बाद सरकारी बाबू ने एक टांगी भी टेबल पर रख दी और महिला कर्मचारी से कहा कि अगर हिम्मत है तो  मेरा गला काट दो. यह सिलसिला यहीं नहीं रुका अफसर ने महिला को रात में कॉल कर भद्दी-भद्दी गालियां दी, धमकाया, जिसका ऑडियो भी सामने आया है.

इस घटना की शिकायत महिला ने वन विभाग के डीएफओ अखिल बंसल सहित पुलिस अधीक्षक से भी की है. जिसके बाद आनन-फानन में सरकारी बाबू शिवराज सिंह को डीएफओ ने दूसरे जगह ट्रांसफर कर दिया. साथ ही जांच टीम भी गठित कर दी गई है. 

महिला कर्मचारी को धमकी

घटना का वीडियो बनाने वाली महिला भी वन विभाग की कर्मचारी है और शिवराज बाबू के अधीनस्थ काम करती है. महिला कर्मचारी रजनी गुप्ता के मुताबिक शिवराज सिंह दफ्तर में शराब की बोतल लेकर आते हैं और धारदार हथियार भी ऑफिस में रखा हुआ है. महिला कर्मचारी ने ये भी आरोप लगाया कि शिवराज सिंह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को हमेशा शराब के नशे में भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं, डराते-धमकाते हैं, जिसकी शिकायत रजनी गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से भी की है.

 

इस पूरे मामले में अधिकारी शिवराज सिंह ने कहा कि रजनी गुप्ता कार्यालय में कभी-कभार आती है. जब उससे ऑफिस न आने का कारण पूछा गया तो भड़क गई, जिसके बाद हम अपना आपा खो बैठै. हालांकि यह गलत है हमें दफ्तर में ऐसा नहीं करना चाहिए था.

(मनोज शुक्ला)