Vindhya First

U19 Cricket World Cup: संडे को भी प्रैक्टिस के लिए पहुंच जाते थे सौम्य, कोच Aril Anthony ने बताई जर्नी

अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप

11 फरवरी 2024 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल हुआ. भारत ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया लेकिन फाइनल मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम से कप्तान उदय सहारण ने कमान संभाली तो उप कप्तान के रूप में विंध्य के गौरव सौम्य पांडे डटे रहे.
उप कप्तान सौम्य पांडे ने पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 18 विकेट लिए.

बता दें भारत का रिकॉर्ड 6वीं बार अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया. ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार भारत को फाइनल में मात दी है. 254 रन का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा लेकिन भारतीय टीम 174 पर ही ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने 79 रनों से शिकस्त देते हुए 1988, 2002, 2010 के बाद 4थी बार फाइनल में जीत हासिल की.

सौम्य पांडे विंध्य के गौरव हैं. सीधी जिले से संबंध रखने वाले सौम्य ने अपनी क्रिकेट की जर्नी रीवा से शुरू की. बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन सौम्य के कोच एरिल एंथोनी ने बताई उनकी जर्नी. साथ ही ये भी बताया कि फाइनल में भारत को मिली शिकस्त की क्या वजह रही.

एरिल एंथोनी ने बताई सौम्य की जर्नी
सौम्य के कोच ने विंध्य फर्स्ट से बताया कि सौम्य के पिता 7 साल की उम्र में उन्हें लेकर रीवा आए और क्रिकेट सिखाने के लिए मुझे सौंप दिया. सौम्य में मैने एक पोटेंशियल देखा जिसने आज उसे इस मुकाम पर पहुंचाया है. सौम्य क्रिकेट को लेकर शुरू से ही गंभीर था. हर रोज़ ग्राउंड में प्रैक्टिस के लिए पहुंचता था. यहां तक कि सन्डे या फिर अवकाश वाले दिन भी खेलने पहुंचता था. मैंने उसके अंदर एक बॉलर को देखा वो शुरू से ही लेफ्ट आर्म स्पिनर रहा है. मैंने बिना किसी दबाव के उसे बॉलिंग में ही फोकस करने को कहा. सौम्य रविंद्र जड़ेजा को अपना आइडियल मानता है.

अंडर 19 वर्ल्ड कप हराने की वजह
भारतीय टीम के सामने ज़्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं था आसानी से हासिल किया जा सकता था. हमारे बॉलर्स ने विकेट निकाले लेकिन बैट्समैन ने विकेट को थ्रो किया. बैटिंग का इंप्लीमेंटेशन सही न होने से और एक बेहतर पार्टनरशिप की ज़रूरत थी जो नहीं बन पाई.

उप कप्तान सौम्य पांडे की जर्नी जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो