Vindhya First

न सड़क, न पानी, न बिजली कैसी जिंदगी जीने पर मजबूर हैं इस गांव के निवासी

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में आने वाली सबसे बड़ी नगर पालिका के आदिवासी आज भी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. यहां सड़क, पानी, बिजली जैसी आवश्यक सुविधाओं से लोग वंचित हैं. पसान नगर पालिका के ढिहाई टोला काली मंदिर के पीछे चार से पांच घरों का परिवार कई सालों से सड़क,पानी और बिजली के बिना अपना जीवनयापन कर रहे हैं. आजादी के बाद से लेकर आज तक परिषद ने कभी भी इन आदिवासियों के मूलभूत सुविधाओं के बारे में एक बार भी नहीं सोचा.

पसान नगर पालिका से महज 1 से 2 किलोमीटर दूर बसे आदिवासी बाबूलाल बताते हैं कि इस जगह पर हम कई वर्षों से अपने परिवार के साथ रह रहे हैं. हमारे गांव में आज तक न तो लाइट है और न ही पानी की कोई सुविधा है यह गांव पसान नगर पालिका अंतर्गत आता है. उसके बाद भी यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. चार से पांच दिन में नगर पालिका पानी का एक टैंकर भेज देता है.
नगर पालिका कार्यालय यहां से कुछ ही दूर पर है. इसके बाद भी आदिवासी परिवार की ओर नगर पालिका प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जाता है. पसान नगर पालिका के सीएमओ शशांक आर्मो का कहना है कि वो लोग जहां रह रहे हैं वह वन क्षेत्र में आता है यहां लाइट के लिए खंबे लग चुके हैं जल्द ही बिजली की सप्लाई भी शुरू की जाएगी.