अनूपपुर (Anuppur) जिले के कोतमा थाना अंतर्गत सड़क टोला के पास पिकअप (Pickup) पलटने से वाहन में सवार 25 लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा लाया गया. गंभीर रूप से घायल चार मरीजों को जिला चिकित्सालय (Hospital) के लिए रेफर किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक सभी लोग दर्शन करने के लिए कुदरगढ़ (Kudargarh) जा रहे थे.
एक ही परिवार के यह सभी लोग शहडोल जिले के बुढार थाना अंतर्गत ग्राम देवरी से पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66 जी 1827 में सवार होकर दर्शन करने के लिए कुदरगढ़ जा रहे थे. लेकिन सुबह लगभग 4 बजे पिकअप अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
घटना के बाद चालक फरार
पिकअप के पलटने से चीख पुकार मच गई. वाहन चालक मौके से फरार हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल ही 108 एंबुलेंस को सूचना देकर घायलों को उपचार के लिए कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट करवाया गया. यहां 18 घायलों का उपचार कराया गया.
गंभीर रूप से घायलों को किया गया रेफर
पिकअप पलटने से गंभीर रुप से घायल हुए 4 मरीजों को जिला चिकित्सालय में कराया गया. गंभीर रूप से घायल होने वालों में राम सिंह उम्र 65 वर्ष, राज सिंह उम्र 60 वर्ष, प्रेमवती उम्र 22 वर्ष, सुनीता सिंह उम्र 28 वर्ष को गंभीर चोट आई हैं.
मामला दर्ज कर पुलिस कर रही जांच
पिकअप पलटने की इस घटना के बाद घायलों का उपचार करवाया गया. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज करके घटना की जांच शुरू कर दी है और पिकअप चालक की तलाश की जारी है.