मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र गोबरी के जंगल में हाथी के कुचलने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो किसानों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र गोबरी के जंगल में दरअसल पिछले कुछ दिनों से एक नर हाथी ने पूरे इलाके में तहलका मचा रखा है. हाथी ने किसानों की खेती सहित उनके कच्चे माकान को भी नुकसान पहुंचाया है. इस दौरान हाथी ने ग्राम गोबरी के किसान ज्ञानचंद गौड़ के खेत में लगी फसल को भी नष्ट कर रहा था. जिसके चलते किसान ज्ञानचंद हाथी को खेत से भगाने के प्रयास में लगे थे. तभी हाथी ने ज्ञानचंद को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं ज्ञानचंद के बचाव में आए दो अन्य किसानों पर भी हांथी हमलावर हो गया. जिसमें दोनों ही किसानों की हालत भी काफी गंभीर बताई जा रही है.
इस घटना से नाराज किसानों के परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों और पुलिस टीम के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए, पथराव और मारपीट करना शुरू कर दिए. जिसमें कई जवानों को गंभीर चोंट भी आयी है. जिसके चलते जवानों ने अपने बचाव के लिए फायरिंग करना शुरू किया. फ़ायरिंग के दौरान कई ग्रमीणों को भी गोली लगी है.
साथ ही में जैतहरी थाने में पदस्थ आरक्षक राहुल चौहान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में हुई फायरिंग के दौरान जिन ग्रामीणों को गोली लगी है उनका नाम राम प्रसाद और केशव है. जिनमें से एक के हाथ और दूसरे के सीने में गोली लगी है. इन दोनों की हालात में कोई सुधार न होने की वजह से इन्हें शहड़ोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जहां पर दोनों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है.
अब गांव का माहौल काफी तनाव पूर्ण बताया जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी जैसे ही कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री दिलीप जायसवाल को मिली, वो तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का जायजा लिए साथ ही इस घटना पर दुख व्यक्त किया.