Vindhya First

Search

आखिर कैसे दूर होगी विंध्य की गरीबी? कौन है इसके लिए जिम्मेदार?

विंध्य की गरीबी

जब कोई व्यक्ति रोटी, कपड़ा, मकान जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने में असमर्थ होता है तो यह स्थिति गरीबी के रूप में सामने आती है. भारत का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के विंध्य क्षेत्र की गरीबी दर हैरान कर देने वाली है. नीति आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश का हर पांचवा गरीब विंध्य प्रदेश से है.

विंध्य का यह हाल तब है जब देश को मिलने वाले कोयले का 14 फ़ीसदी विंध्य क्षेत्र से जाता है. यहां की ताप विद्युत, सौर ऊर्जा से घरों, दफ़्तरों और कारख़ानों में रौशनी होती है. विंध्य में सीमेंट सहित कई कारखाने भी चल रहे हैं इसके बाद भी विंध्य के लोग ग़रीबी में जीने को मजबूर हैं.

गरीबी से जूझता विंध्य, गहरी नींद में सोया है प्रशासन
संसाधन के अभाव में गरीबी से उबरना मुश्किल होता है लेकिन विंध्य में हर तरह के संसाधन होने के बाद भी गरीबी इतनी ज्यादा है. यहां शहडोल, अनूपपूर, बांधवगढ़, सीधी जैसे क्षेत्र के घने जंगलों से सरकार को अच्छा राजस्व मिलता है. इतना ही नही विंध्य की खनिज संपदा देश के विभिन्न राज्यों के उपयोग में आती है.

मध्यप्रदेश में गरीबी के आंकड़े
जनगणना 2011 अनुसार भारत में 21.9 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं. मध्यप्रदेश में 20.63 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो ग़रीबी रेखा के नीचे हैं. विंध्य क्षेत्र में यह आंकड़ा 44 प्रतिशत पहुंच जाता है. अब विंध्य के जिलों की बात करें तो सिंगरौली में 51.92 प्रतिशत लोग गरीबी के स्तर से नीचे हैं.

सतना जिले में ग़रीबी का प्रतिशत 34.12 है. सीधी पहुंच कर यह आंकड़ा 52.68 फीसदी हो जाता है. कभी विंध्य की राजधानी रहे रीवा में ग़रीबी का प्रतिशत 37.04 है. अनूपपुर जिले की ग़रीबी का स्तर 41.70 प्रतिशत है. तो शहडोल जिले में 43.50 प्रतिशत लोग ग़रीब हैं, उमरिया जिले में 45.60 लोग ग़रीबी में जीने को मजबूर हैं.

मध्यप्रदेश में कई सालों से बीजेपी की सरकार है. इसके बाद भी विंध्य के लोगों की रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं. विंध्य की गरीबी के पीछे क्या कोई गहरी साजिश है. राज्य शासन ने क्या प्रदेश के अन्य क्षेत्रों की तुलना ने विंध्य को उपेक्षित कर रखा है.

यहां की जनता को कब मिलेगी इस ग़रीबी के अभिशाप से मुक्ति. इन सवालों के जवाब खोजने के लिए विंध्य फर्स्ट ने यहां के जानकारों से हमारे शो अपनापंचे में बात की है. शो देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें