Vindhya First

जंगल में मिली लापता युवक की लाश, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप

रीवा जिले के गुढ़ थाने

रीवा जिले के गुढ़ थाने क्षेत्र अंतर्गत इटार पहाड़ के जंगल में युवक का शव मिलने के बाद इलाका में संनाटा खिंच गया. मृतक युवक डढ़वा गांव का रहने वाला था. गुढ़ थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत डढ़वा गांव निवासी सतीश दुवेदी उर्फ सिंटू 31 दिसंबर की रात वह मोटर साइकल से घर से बाहर घूमने निकला था. लेकीन सुबह तक घर वापस नहीं आया. तब परिजनों ने 1 जनवरी को गुढ़ थाने में सूचना दी लेकिन लापता युवक का कहीं पता नहीं चली.

जिसके बाद मंगलवार यानि 9 जनवरी को ग्रामीणों ने एक शव को ईटार पहाड़ के जंगल में देखा जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. इसकी सूचना मिलते ही लापता युवक सतीश द्विवेदी के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची. काफी मशक्सत के बाद जंगल में शव बुरी हालत में जंगल में मिला. जिसकी परिजनों ने पहचान बताई सतीश द्विवेदी के रूप में की.

शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि सोलर प्लांट के सिक्योरिटी हेड ने सतीश की हत्या की है. पुलिस व फोरेंसिक टीम ने शव का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी जुटाई और शव का पंचनामा करा पीएम के लिए शव को अस्पताल भेजवा दी. परिजनों के आरोप पर पुलिस का कहना है की शव का पीएम होने व उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

एडिसनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है की शव डी कम्पोज हो गया है जिस वजह से कुछ भी कह पाना असंभव है. शव के परीक्षण के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.