सतना जिले के ऊचेहरा रेंज के बीट क्रमांक डूड़हा गोबराव खुर्द ग्राम का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें वनकर्मी पैसा गिनते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो 7 अक्टूबर 2023 का है, जोकि 11 मई 2024 को सोशल मीडिया में वायरल हुआ. इसके बाद वनकर्मियों पर यह आरोप लगा कि वन भूमि पर जुताई करने के नाम पर ट्रैक्टर मालिक से पैसे की मांग की गई थी.
वीडियो संज्ञान में आते ही वन मंडल अधिकारी डीएफओ विपिन पटेल ने इसकी जांच के लिए टीम गठित की. वीडियो की जांच में अधिकारी ने दोनों वनकर्मियों से पूछताछ की तो दोनों ने इसका जवाब सही तरीके से नहीं दे पाए. मामला संदेहास्पद होने पर दोनों वनकर्मियों को वनमंडल अधिकारी ने निलंबित कर दिया गया. साथ ही मामले की जांच अभी भी जारी हैं.
दरअसल यह मामला वन भूमि में अवैध तरीके से ट्रैक्टर से जुताई करने का था, इस दौरान दो वन कर्मी मनोज द्विवेदी और अजय सिंह ने मौके पर पहुंचकर, ट्रैक्टर को जप्त किया और उसे रेंजर कार्यालय कैंपस में लाकर खड़ा कर दिया था इसी दौरान एक वीडियो वन कर्मियों का सामने आया है जिसमें वनकर्मी पैसा गिनते दिखाई दे रहे हैं.
देखिए इस वीडियो में पूरी जानकारी ||