Vindhya First

Search

मेरे राम पौड़ी धाम बना आस्था का केंद्र, यहां पूरी होती है सारी मनोकामनाएं

मध्य प्रदेश के नए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला

मध्य प्रदेश का मैहर मां शारदा देवी का मंदिर जहां दुनिया भर में प्रसिद्ध है वहीं मैहर-कटनी के मुख्य मार्ग पर मैहर धाम से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर स्थित मेरे राम पोड़ी धाम के नाम से विख्यात भगवान श्री राम जी का मंदिर पौराणिक काल से ही श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है. यहां नेता, अभिनेता से लेकर कई लोग दर्शन के लिए आते हैं. भगवान श्री राम जी के इस मंदिर में पौराणिक काल से ही श्रद्धालुओं की आस्था रही है. राम पोड़ी धाम मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रतिदिन तांता लगा रहता है.

इस मंदिर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सपरिवार आते हैं, मध्य प्रदेश के नए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी यहां आते हैं. यहां के पीठाधीश्वर पंडित सूरज शरण शुक्ला जी महाराज 30 वर्षों से भक्तों के लिए पूजा पाठ करते हैं. भक्तगण कहते हैं कि सूरज शरण शुक्ला जी महाराज को इस धाम में सिद्धि प्राप्त हुई है जिससे वह भूत भविष्य और वर्तमान से जुड़ी बातें बताते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में नारियल बांधने का विशेष महत्व है. जो भी भक्त सच्चे मन से पूजा अर्चना करते हैं उनकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है. वहीं पूर्णिमा के दिन दूर-दूर से लोग यहां भगवान श्री राम के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं.