
मऊगंज किसान रैली: गरजा किसानों का हुंकार — 18 सूत्रीय मांगों के साथ प्रशासन को चेतावनी
मऊगंज में सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की विशाल रैली निकाली गई। किसानों ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। महासंघ ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। किसानों का कहना है कि यह आंदोलन उनके हक और अधिकारों की लड़ाई है।