मध्य प्रदेश का 6वां हवाई अड्डा, विंध्य का इकलौता रीवा जिले के चोरहटा क्षेत्र में बन रहे हवाई अड्डे का काम 99 % पूरा हो चुका है. टैक्सी-वे, 1800 सौ मीटर रनवे और फायर एप्रोच बनकर तैयार हो चुका है. वहीं एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर में इंस्टालेशन का काम भी लास्ट स्टेज में है. हाल ही में मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री यानी रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल ने एयरपोर्ट का दौरा किया और अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि, मार्च के पहले सप्ताह में ही उद्घाटन हो सकता है. फ्लाइट रवाना हो सकती है, यानी विंध्य के लोग मार्च में उड़ान भरेंगे.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया और पुणे इंफ्रा कंपनी के बीच एग्रीमेंट हुआ था कि, 1 साल के भीतर हवाई अड्डा बन कर तैयार हो जाएगा. और कंपनी ने यह कर के भी दिखाया. साथ ही बताया गया कि, रनवे को बनाने में 7 महीने का समय लग गया. स्टार्टिंग में फॉल्कन एवियेशन की अड़चने दूर करने में महीने भर का समय बेकार हुआ था, इसके बावजूद कंपनी ने दिन रात एक कर रनवे को तैयार किया. रनवे की 30 मीटर और लंबाई 1800 मीटर है. इसके अलावा रनवे के दोनों तरफ 3.5 मीटर के दो शोल्डर भी बन गए हैं.
चोरहटा हवाई पट्टी को हवाई अड्डा के रूप में बदलने और यहां से हवाई सेवा चालू करना गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की उड़ान योजना में शामिल किया गया था. 102 हेक्टेयर भूमि में हवाई अड्डे का निर्माण हुआ है. साथ ही एयरपोर्ट का पूरा प्रोजेक्ट लगभग 300 करोड़ का बताया गया है. वहीं रनवे की लागत 80 करोड़ है. अतिरिक्त जमीन स्टेट गवर्नमेंट ने मुहैया कराई, जिसके लिए उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल का अद्भुत प्रयास रहा है.
विंध्य फर्स्ट ने एयरपोर्ट के ग्राउंड में उतरकर मुआयना किया कि, क्या मार्च महीने में विंध्य के लोगों के लिए खुल जाएगा एयरपोर्ट का रास्ता? एयरपोर्ट के इर्द – गिर्द देखने पर लगता है कि, काम अभी बाकी है. लेकिन एयरपोर्ट की बात करें तो इसका निर्माण पूर्ण हो चुका है. 50-50 पैसेंजर एक साथ आने जाने की सुविधा रखी गई है. तो अब देखना यही है कि उद्घाटन कब होता है विंध्य की उड़ान देश के कोने-कोने तक कब पहुंचती है.
ये भी पढ़ें : जानिए विंध्य की अन्नपूर्णा ने कैसे तय किया, रीवा से मुंबई तक का सफ़र