Vindhya First

Search

जानिए विंध्य की अन्नपूर्णा ने कैसे तय किया, रीवा से मुंबई तक का सफ़र

विंध्य की अन्नपूर्णा

आज की कहानी विंध्य के अन्नपूर्णा द्विवेदी की है अन्नपूर्णा एक्टिंग की दुनियां में समूचे विंध्य क्षेत्र का रोशन कर रही हैं. अन्नपूर्णा मॉडल, एक्टर, सिंगर और इनफ्लुएंसर हैं. अन्नपूर्णा पढ़ाई पूरी करने के बाद दो साल तक बतौर इंजीनियर काम किया. उसके बाद बॉलीवुड की ओर अपना करियर बनाने के लिए चली गईं. अन्नपूर्णा के माता-पिता उन्हें पढ़ा-लिखाकर उन्हें इंजीनियर बनना चाहते हैं. लेकिन अन्नपूर्णा का बचपन से ही सपना था कि उन्हे एक्ट्रेस बनके टीवी में दिखना है.

इस प्रकार अन्नपूर्णा अपने सपनों की शुरुआत मॉडलिंग से की. मॉडलिंग में उन्होने अच्छा खासा नाम कमाया. फिर मॉडलिंग के साथ-साथ उन्हें गाने का भी ऑफ़र आने लगा. तब उन्होंने सिंगिंग की दुनियां में अपने करियर की शुरुआत किया. इस प्रकार अन्नपूर्णा ने कई सारे भजन और आईटम सांग जैसे फिल्मी गाने भी गाए. अन्नपूर्णा ने सबसे पहले जी म्यूजिक कम्पनी से पहला गाना ‘कुड़ी कॉलेज’ गया. इसके बाद इरादा सांग जो की लोगों को खूब भाया भी था. अन्नपूर्णा महादेव को अपना आराध्य मानती हैं इसलिए उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरूआत में महादेव का भजन भी गाया. उनका गाया गाना जय हो शंकर जय हो शम्भू लोगों ने खूब पसंद किया. इसके बाद अन्नपूर्णा कई सारे आईटम सांग भी गाई.

इसके बाद अन्नपूर्णा एक्टिंग की शुरुआत वेबसीरीज से की. फिर उन्होंने फिल्म बनाने की शुरूआत अविनाश तिवारी की बघेली फिल्म बुधिया से किया. जहां पर अन्नपूर्णा लीड रोल में नजर आई. इसके साथ ही उनकी एक और मूवी आने वाली है सरकारी बच्चा जो बुधिया के समय से ही बनाई जा रही थी जो अब रिलीज़ होने वाली है.

वर्तमान में अन्नपूर्णा प्रोडक्शन हाउस भी खोल ली हैं, जिसका नाम अन्नपूर्णा फिल्म्स एंड क्रिएशन है. अब अन्नपूर्णा एक बार फिर फिल्म कुंवारापुर में भी बतौर एक्टर काम की हैं. कुंवारापुर जल्द ही बड़े परदे पर रिलीज़ होने वाली है.

 

ये भी पढ़ें : बघेली फ़िल्म कुंवारापुर: बघेली कलाकार अविनाश तिवारी बोले बॉलीवुड को बघेलखंड में ला दिया, हमें वहां जाने की ज़रूरत नहीं

अन्नपूर्णा की जर्नी जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो।।