Vindhya First

Search

Media Scan:31 अक्टूबर की प्रमुख खबरों में है विंध्य क्षेत्र की राजनीति में त्रिकोणीय मुकाबला और बीपीएल कार्ड सूची में धांधली

विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. पत्रिका में बताया गया है कि 2018 में 22 में से 15 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा के खाते में 13 सीट गई थी. त्रिकोणीय मुकाबले में सतना से 6 सीटें, रीवा से 6, सीधी से 2, सिंगरौली से एक हैं. वहीं सतना-अमरपाटन में बसपा ने जीत का गणित बिगाड़ा था. 6 सीटों पर बसपा को 20 फ़ीसदी से अधिक मत मिला था. जहां अन्य दल प्रभावित रहे थे वह क्षेत्र हैं मैहर, सिंगरौली,गुढ़, देवसर और धौहनी.

शासन की योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल रहा है जिन्हें मिलना चाहिए? बीपीएल कार्ड से ऐसे कई हितग्राही हैं जो शासन की योजनाओं से वंचित हैं. नगर परिषद सेमरिया के अंतर्गत आने वाले 15 वार्डों से अधिकांश वार्डों में गरीब, हरिजन, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग के लोग आज भी गरीबी रेखा की सूची से वंचित हैं. वहीं, जिन लोगों के पास दो मंजिला इमारत,गाड़ी, कई एकड़ जमीन है उनके भी नाम इस सूची में हैं.

त्यौथर में लोगों को कानूनी मदद के लिए 10 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है. यहां की पुलिस चौकी की स्थिति बदहाल है. सोहागी थाना अंतर्गत पुलिस चौकी की स्थिति खराब होती जा रही है. पुलिस चौकी त्योंथर में जब फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं तो कहा जाता है कि साहब दौरे पर हैं,एफ.आई.आर नहीं हो पाएगी, ऐसे में आप सोहागी थाना जाइए.

अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी,रीवा में 31 सालों से कोर्ट का गठन नहीं हुआ है. मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 के अनुसार कोर्ट की अनुमति के बगैर विश्वविद्यालय को अपना कोई सालाना बजट नहीं पेश करना चाहिए लेकिन उसके बाद भी लंबे समय से कोर्ट का गठन नहीं हुआ है. कई शिकायतों के बाद जब मार्च 2019 में राज्य शासन ने विश्वविद्यालय में बड़ी जांच करवाई तब उसमें विश्वविद्यालय नें गलत जानकारी देते हुए कहा था कि 10 साल से कोर्ट का गठन नहीं हुआ है लेकिन आखिर में पता चला कि 31 सालों से कोर्ट का गठन नहीं किया गया है.

टमाटर के दाम कम हुए तो अब प्याज के दाम बढ़ गए हैं. 15 दिन पहले प्याज ₹40 था अब ₹80 प्रति किलो हो गया है. जानकारों की मानें तो अभी एक महीने तक प्याज के भाव ऐसे ही रहेंगे. नई फसल आने के बाद ही भाव नीचे गिरेगा. सामान्य तौर पर प्याज 20 से 30 रुपए किलो मिलता है लेकिन इस समय इसकी कीमत बढ़ने की वजह से लोगों को समस्या झेलनी पड़ रही है.

स्थानीय,खेल,राष्ट्रीय खबरों के  विश्लेषण के लिए देखिए हमारा पूरा वीडियो