Vindhya First

Search

Media Scan: 2 दिसंबर की मुख्य खबरों में है विंध्य का सियासी समीकरण और स्वास्थ्य की कुछ खबरें

 

विंध्य क्षेत्र में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी त्रिकोणीय मुकाबला दे सकती है.विंध्य की 30 विधानसभा सीटों में से 6 सीटें ऐसी हैं जहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी त्रिकोणीय मुकाबला दे रही है. इनमें से ज्यादातर सीटें आदिवासी बाहुल्य हैं.वहीं बसपा यानी बहुजन समाज पार्टी भी विंध्य की कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला दे रही है. महाकौशल की भी कई ऐसी सीटें हैं जिसमें गोंडवाना गणतंत्र पार्टी त्रिकोणीय मुकाबले में आ सकती है.

स्वास्थ्य को लेकर कुछ खबरें हैं.जहां रीवा के जिला अस्पताल में डॉक्टर मनमर्जी हो गए हैं. यहां मरीज कतार में खड़े रहते हैं और समय से पहले ही डॉक्टर चले जाते हैं. शुक्रवार को 12:00 बजे दोपहर में ही पूरा अस्पताल खाली था.ओपीडी की पर्ची कट रही थी लेकिन मरीजों को देखने वाला कोई नहीं था.हर विभाग में सन्नाटा पसरा रहता है. शिशु रोग विभाग, सर्जरी विभाग सबके एक से हाल हैं. दंत रोग विभाग के भी डॉक्टर गायब रहते हैं.वहीं जिला अस्पताल के कायाकल्प में करोड़ों रुपए खर्च हुए और खर्च हो भी रहे हैं लेकिन लोगों को यहां सुविधा नहीं मिल रही है.


झोलाछाप डॉक्टरों की समस्या क्षेत्र के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही है.पिछले दिनों ही हमने देखा कि किस तरह से एक महिला का एक झोलाछाप डॉक्टर ने दांत बिना किसी तकनीक के निकाल दिया जिससे उसे अब कैंसर हो गया है. तीन माह में गलत इलाज से दो लोगों की मौत हो चुकी है और तीसरे की भी जान पर बनी हुई है.इनमें से एक हनुमना की वृद्धा है जिसका ऑपरेशन झोलाछाप डॉक्टर ने कर दिया था और उसकी मौत हो गई. वहीं नई गढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ना की नीलम केवट हैं जिनकी मौत गलत इलाज के कारण हो गई और सितंबर माह में एक महिला के साथ गलत उपचार का मामला दो दिन पहले प्रकाश में आया जो अभी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है.

खबरों को विस्तार से देखने के लिए देखिए हमारा पूरा वीडियो