Vindhya First

Search

Media scan : 6 दिसंबर की मुख्य खबरें है संजय गांधी अस्पताल में खून की कमी, रीवा में वैलेट पेपर पर कांग्रेस आगे

डिजिटल प्लेटफार्म विंध्य फर्स्ट

पहली खबर विंध्य के सबसे बड़े अस्पताल संजय गांधी को लेकर है. संजय गांधी अस्पताल में ब्लड बैंक सूखा पड़ा है. यहां खून ही नहीं है, सिर्फ 100 एमएल के दो यूनिट ब्लड बच्चे हैं बाकि सब खाली हैं. खून की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. सिर्फ एक्सचेंज में मिल रहा है. थैलेसीमिया, कैंसर मरीज परेशान है. बताया जा रहा है कि यह समस्या दो महीनों से चल रही है. लंबे समय से शिविर नहीं आयोजित किया गया. जिसके कारण हालात खराब है. संजय गांधी अस्पताल का ब्लड बैंक विंध्य के सबसे बड़े ब्लड बैंक में शुमार है. यहां से हर दिन आधा सैकड़ा मरीजों को खून की आपूर्ति होती है. पिछले दो महीनें से यहां सूखा पड़ा है.

अस्पताल में एक यूनिट ब्लड तक नहीं है मरीज परेशान है गरीबों के सामने अपनों की जान बचाने का संकट खड़ा हो गया है. गर्भवती महिलाएं, एक्सीडेंट में घायल मरीज और बच्चों की जान आफत में आ गई है. ब्लड के लिए मरीज दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. तब भी उन्हे ब्लड नसीब नहीं हो पा रहा है. संजय गांधी में ब्लड के लिए मरीज को प्राइवेट ब्लड बैंक भेजा जा रहा है. जिला अस्पताल का भी बुरा हाल है यहां भी खून की कमी हो गई है तो दोनों ब्लड बैंक रक्तदान शिविर के भरोसे ही चलते हैं. लेकिन अब तक किसी भी तरह की शिविर आयोजित नहीं हुई. इसी वजह से इन ब्लड बैंक की हालत ऐसी खस्ताहाल हो गई है.

दूसरी खबर विधानसभा चुनाव 2023 में कर्मचारी, अधिकारियों, के वोट सबसे अधिक कांग्रेस को ही गए. पोस्टल वैलेट की गिनती में कांग्रेस के प्रत्याशियों को जबरदस्त वोट मिले. कोई भी विधायक कर्मचारियों को रास नहीं आया. कर्मचारियों का गुस्सा वोटिंग में नजर आया. विधानसभा चुनाव की मतगणना के पहले ही कर्मचारियों में भाजपा सरकार को लेकर गुस्सा नजर आ रहा था. इसी वजह से परिवर्तन की लहर भी नजर आ रही थी. पोस्ट वॉलेट से कर्मचारियों ने वोटिंग की. वोटिंग के बाद जब मतगणना के दिन गिनती हुई तो अधिकांश मत कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में ही गए. भाजपा के प्रत्याशियों को कर्मचारी, अधिकारियों ने एक सिरे से नकार दिया. कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ा मुद्दा ओल्ड पेंशन स्कीम रही. इसी बात को लेकर कर्मचारियों ने कांग्रेस को चुना. भाजपा ने प्रत्याशियों को मिले पोस्टल वैलेट के मत चौंकाने वाले निकले. रीवा विधानसभा में पोस्टल वैलेट से मत में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा को 1039 वोट मिले.

अगली खबर बस में यात्रियों से मनमानी किराया वसूलना और यात्रियों को परेशान करना बस कंडेक्टर के लिए आम बात हो गई है. इसे परिवहन विभाग ने गंभीरता से लिया. बताया जा रहा की कलेक्टर की आदेशानुसार आरटीओ रीवा के निर्देशन में परिवहन विभाग द्वारा नगर निगम और सामान पुलिस थाना के साथ मिलकर अवैध रूप से संचालित ट्रेवल्स एजेंसियों पर नए बस स्टैंड में कार्यवाही की गई. यात्रियों ने बताया कि किराये के नाम पर कुछ ट्रैवल्स एजेंट के द्वारा यात्रियों से नागपुर, भोपाल,इंदौर की बसों के लिए शासन द्वारा निर्धारित किराये से ज्यादा किराया लिया जाता था. जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इस वजह से पीड़ित यात्रियों ने परिवहन विभाग में शिकायत दर्ज करवाई.

बाकि प्रदेश, देश, स्पोर्ट्स और बिजनेस की खबरों को जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो ||