Vindhya First

Search

Media scan : 12 दिसंबर की मुख्य खबरों में है राजेंद्र शुक्ला का डिप्टी सीएम बनना, चलती ट्रेन में युवती के साथ हुआ दुष्कर्म

12 अक्टूबर की मुख्य खबरें देखें

पहली खबर राजेंद्र शुक्ला के उपमुख्यमंत्री बनने की है. मध्य प्रदेश के प्रमुख नेताओं में से एक राजेंद्र शुक्ला बचपन से ही लीडरशिप के घोड़ी थे रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज मैं सिविल इंजीनियरिंग पढ़ाई के दौरान साल 1986 में छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए थे और 37 साल बाद प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चुने गए 59 वर्षीय राजन शुक्ला का पारिवारिक तालुका व्यावसायिक था वह देश प्रदेश के नामी संविदा कर स्वर्गीय भैया लाल शुक्ल के बेटे थे उनका अर्बन का कारोबार था लेकिन उनके नेतृत्व गुण हावी होने के कारण उन्होंने राजनीति की ओर कदम बढ़ाया.

साल 2003 से विधायक व मंत्री के रूप में रीवा के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं इसके पूर्व विचार बार विधायक चुने गए और चारों बार मंत्री बने इस दौरान कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, पर्यटन विकास, हवाई व रेल सेवा में वृद्धि के लिए उन्होंने काम किया रीवा शहर के विकास की दिशा में भी काफी काम किए गए ट्रैफिक लोड वाले मुख्य क्षेत्र में फ्लाईओवर के निर्माण में रेवा को महानगर का लुक दिया है रीवा के चौतरफा विकास के कारण लोग उन्हें विकास पुरुष भी कहने लगे गुड़ के पदवार में एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट मुकुंद में व्हाइट टाइगर सफारी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय की इकाई बाणसागर की नेहरू का रीवा जल सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल जिला चिकित्सालय के उन्नयन की लगातार कार्य शहर वासियों को मीठा पानी के लिए लगभग 45 एमएलडी से अधिक के वाटर फिल्टर प्लांट की स्थापना आदि कार्यों का श्री राजेंद्र शुक्ला को जाता है शहर के भीतर की सड़कों, सामान तिराहे में थ्री लेग फ्लाईओवर व सिरमौर चौराहे में थ्री लेग फ्लाईओवर और रेलवे स्टेशन के पास थ्री लेग आरओबी का निर्माण राजेंद्र शुक्ल की विकासात्मक सोच की परिणिति है.

निजी निवेश के तहत जहां एक ओर सरदार पटेल अंतरराष्ट्रीय राज्य बस स्टैंड सामान तिराहा का निर्माण किया गया. वहीं दूसरी ओर रिवर फ्रंट योजना के तहत साबरमती की तर्ज पर बीहर नदी के दोनों तटों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. पर्यटन व संस्कृति के दृष्टिकोण के कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम, इको पार्क, रानीतालाब, चिरहुला तालाब का सौंदर्यीकरण के साथ विवेकानंद पार्क निर्माण अधिनियम सिविल लाइन पार्क प्रमुख है. इसके साथ ही अधिकांश मोहल्ले में एक-एक पार्क व उनमें निशुल्क जिम के उपकरण भी लगाए गए. जहां लोग सुकून के पल साथ-साथ बिताते हैं. पचमथा का कायाकल्प कर आध्यात्मिक केंद्र के पूर्व उत्थान का कार्य किया गया. वहीं रीवा में संस्कृत विश्वविद्यालय की नींव भी अभी हाल में रखने का काम किया गया है. लक्ष्मण बाग में संस्कृत भाषा के लिए पाणिनि विश्वविद्यालय की शाखा की शुरुआत भी हो चुकी है. पॉलिटेक्निक कॉलेज की भी स्थापना के बाद अभ्यास की इंजीनियरिंग कॉलेज को डीम्ड यूनिवर्सिटी बनाए जाने का प्रयास भी आखिरी चरण में है. विकसित नगरों की तर्ज पर बना शुभ व्यवस्थित नवीन कलेक्ट्रेट पवन अपनी नई पहचान दे रहा है.

दूसरी ख़बर सतना से है जहां मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव कराने आई पुलिस फोर्स के लिए चलाई गई ट्रेन में महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है. ये घटना रविवार देर रात कटनी से सतना के बीच की बताई जा रही है ट्रेन पुलिस फोर्स को छोड़कर खाली लौट रही थी. इसी बीच यह पकरिया स्टेशन पर काफी देर खड़ी रही. तभी महिला ट्रेन में चढ़ी और आरोपी ने उसे दबोच लिया.
सतना स्टेशन पर जब ट्रेन रुकी तो आरोपी ने महिला को बोगी से बाहर फेंक दिया और गेट बंद कर लिया. 30 मिनट तक ट्रेन स्टेशन में खड़ी रही लेकिन उसके बाद भी जीआरपी पुलिस बोगी का नहीं खुलवा सकी.

पीड़िता का कहना है कि मुझे उचेहरा जाना था ट्रेन पकड़ने के लिए पकरिया स्टेशन पहुंची थी. तभी वहां इस खड़ी ट्रेन देखा. ट्रेन खाली देखा तो मैं उसमें चढ़ गई ट्रेन स्टेशन पर कुछ देर तक खड़ी रही तब मैं टॉयलेट गई. वहां पीछे से आरोपी आया. वो कौन था मैं नहीं देख पाई. उसने मुझे अपने साथ टॉयलेट में बंद कर लिया. इतने में ट्रेन चलने लगी उसने पहले मेरे साथ मारपीट की फिर जबरदस्ती करने लगा मैं चिल्लाई और वहां कोई सुनने वाला नहीं था उसने मेरे साथ रेप किया . फिर सतना में जब ट्रेन रुकी तो उसने मुझे ट्रेन से बाहर फेंककर गेट बंद कर लिया . यहां मैंने जीआरपी थाने पहुंच कर शिकायत की.

बाकि प्रदेश, देश, स्पोर्ट्स और बिजनेस की खबरों को जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो ||