Vindhya First

Search

विंध्य की बेटी: 12th में पूरे प्रदेश में टॉप करने वाली किसान की बेटी अंशिका मिश्रा बनना चाहती हैं IAS

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है. रीवा जिले की अंशिका मिश्रा ने 12वीं में टॉप कर न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे विंध्य का नाम रोशन कर दिया है. विंध्य में रीवा से अंशिका मिश्रा ने 12वीं कक्षा में 493 नंबर के साथ पहला स्थान पाकर एमपी टॉप किया है. अंशिका ने मैथ्स-साइंस स्ट्रीम में टॉप किया है. अंशिका मिश्रा ने 10वीं में भी जिले में टॉप किया है.

पढ़ाई- लिखाई में हमेशा अव्वल रहने वाली अंशिका के पिता पेशे से किसान हैं. जैसे ही रिजल्ट आया अंशिका के घर बधाई देने वालों की भीड़ लग गई. चारों तरफ मीडिया वाले आकर खड़े हो गए. ये सबकुछ बिल्कुल वैसा ही था जैसा दो साल पहले अंशिका ने जब 10th में टॉप किया था, तब हुआ था. अंशिका कहती हैं कि जब 10th में थीं तब उन्हें पता नहीं था कि उनकी कोई रैंक आएगी, लेकिन जब रिज़ल्ट आया तो उन्होंने पूरे ज़िले में टॉप किया. उस वक़्त भी घरवालों की ख़ुशी देखते ही बनती थी. जिसके बाद उन्होंने 12th में स्टेट में रैंक लाने का फ़ैसला कर लिया था.

अंशिका बताती है कि मुझे भरोसा था कि प्रदेश में मेरी रैंक आएगी लेकिन पहली रैंक आएगी ऐसा कभी सोचा ही नहीं था. बचपन से ही अंशिका को मैथ्स में काफी पसंद थी इसलिए उन्होंने पहले से तय कर रखा था कि जब सबजेक्ट चुनने का मौका मिलेगा तब वो मैथ्स ही लेंगी. मैथ्स से डरने वाले स्टूडेंट के लिए अंशिका कहती हैं कि इससे डरिए नहीं समझने की कोशिश करिए, जब ये समझ में आने लगेगी तब आपको इससे डर बिल्कुल भी नहीं लगेगा.

प्रदेश में टॉप करने वाली अंशिका आगे इंजीनियर बनना चाहती हैं और उसके बाद IAS भी बनना चाहती हैं. फ़िलहाल अंशिका जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रही हैं.

विंध्य की बेटी अंशिका का पूरा इंटरव्यू देखने के लिए विंध्य फ़र्स्ट का इंस्टा-फेसबुक पेज विज़िट करें