Vindhya First

Search

UPSC TOPPER INTERVIEW: काजल को उम्मीद ही नहीं थी कि पहले प्रयास में ही एग्ज़ाम क्रैक कर लेंगी, 485 रैंक हासिल कर बढ़ाया विंध्य का गौरव

मध्यप्रदेश के सतना जिले की काजल सिंह ने विंध्य का गौरव बढ़ा दिया है. काजल ने यूपीएससी 2023 की परीक्षा में 485 रैंक हासिल की है. सब इंस्पेक्टर के बेटी काजल सिंह ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर लिया. काजल ने 2022 में दिल्ली जाकर यूपीएससी की तैयारी की और सफलता अर्जित की.

काजल बताती हैं कि उन्हे खुद ही उम्मीद नहीं थी कि पहले ही प्रयास में उनकी मेहनत सफल हो जाएगी. मेंस के एग्जाम जब हो रहे थे उस वक्त उनकी तैयारी अच्छी नहीं थी इसलिए वो सोचती थीं कि इसबार जैसा भी रिजल्ट आए निराश नहीं होंगी और अगली बार तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी.

काजल का जब रिजल्ट आया उस वक्त नवरात्रि चल रही थी और उनका अष्टमी का उपवास था. काजल अपनी दोस्त के घर पर रिजल्ट का इंतजार कर रही थीं. जब रिजल्ट आया तो उनकी दोस्त ने जैसे ही आधा रोल नंबर डाला काजल का नाम आ गया और उनकी रैंक देखकर सभी खुशी से झूम उठे. काजल को लोग माला पहनाने लगे, फूल देने लगे तो काजल को खुदपर भरोसा ही नहीं हो रहा था.

जिस वक़्त काजल का रिज़ल्ट आया उनके पिता ड्यूटी पर थे. फ़ोन पर उन्हें बताया तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं था. घर में मां ख़ुशी से मिठाइयां बांट रही थीं. काजल एग्ज़ाम क्रैक करने के बाद जब पहली बार सतना आईं तो रेलवे स्टेशन पर भीड़ देखकर हैरान रह गई. काजल से मिलने न केवल घर परिवार के लोग बल्कि स्कूल के टीचर भी आए थे, जिन्हें देखकर काजल काफ़ी इमोशनल हो गईं.

काजल सतना पहुंची तो कलेक्टर, एसपी ने उन्हें बधाई देने के लिए बुलाया. जिनसे मिलकर काजल को बड़ी ज़िम्मेदारियों का अहसास हुआ. काजल चाहती हैं कि वे भी इन्हीं के जैसे अपनी ज़िम्मेदारियां निभाएं और समाज को बहार बनाने में अपना योगदान दें

काजल का पूरा इंटरव्यू देखने के लिए विंध्य फ़र्स्ट का इंस्टा और फ़ेसबुक पेज विज़िट करें