Vindhya First

Search

Media scan: विंध्य की मुख्य खबरों में है कांग्रेस की दूसरी सूची और स्वच्छता अभियान की बदहाली.

मुख्य अखबारों के विश्लेषण के साथ विंध्य फर्स्ट का खास कार्यक्रम मीडिया स्कैन स्टार समाचार, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और पत्रिका जैसे अखबारों से खबरें लेता है और आपके सामने प्रस्तुत करता है. इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र की खबरों का विश्लेषण होता है. फिर चाहे वो राजनीति हो, देश-विदेश,खेलकूद या व्यापार. इस विश्लेषण के जरिए सभी बड़ी खबरों पर नजर रखी जाती है.

विंध्य की 20 अक्टूबर की बड़ी खबरों में है कांग्रेस की दूसरी सूची, जिसमें कांग्रेस के टिकट के बारे में बात की गई है. रीवा से राजेंद्र शर्मा, सिरमौर से राम गरीब, देवतालाब से पद्मेश, मैहर से धर्मेश और रामपुर बघेलान से रामशंकर मैदान में उतरे हैं. केदारनाथ शुक्ला और नारायण त्रिपाठी के निर्दलीय लड़ने की बात सामने आ रही है. सेमरिया से अभय मिश्रा को टिकट मिला है. अभय मिश्रा को बीजेपी से इस्तीफा देने के मात्र 48 घंटे बाद कांग्रेस से टिकट मिल गया है. रीवा सीट से जिलाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा को मैदान में उतारा गया है. 

स्वच्छता को लेकर खबर नई गढ़ी से है जहां स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ती दिख रही हैं. नई गढ़ी नगर परिषद को स्वच्छता के लिए कई बार उच्च अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिए जा चुके हैं, लेकिन यहां की हालत बहुत खराब है. यहां के लोग गंदगी की वजह से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. कई जगह पर सरकार की योजनाएं नहीं पहुंची है और घनी आबादी के क्षेत्र की हालत और भी ज्यादा खराब है. यहां पर सार्वजनिक स्थान सबसे ज्यादा गंदे हैं जिससे लोगों का जीना दूभर हो गया है. रीवा जिले के वार्ड 13 नेहरू नगर में भी नाली की समस्या बनी हुई है. मच्छरों का प्रकोप चरम पर है. नाली में कचरा फेंक देने की वजह से यह पूरी तरीके से पट चुकी है.

गुढ़ क्षेत्र से बिजली विभाग की भारी लापरवाही सामने आ रही है. यहां आसपास के ग्रामीण इलाकों में  लगे बिजली के तार ढीले होने की वजह से आपस में टकरा जाते हैं और आगजनी की घटनाएं आम हो गई हैं. इन तारों के आपस में टकराने से चिंगारी जमीन पर गिरती है और नीचे जो कचरा पड़ा है उसमें आग लग जाती है. इस संबंध में बदवार के निवासियों ने गुढ़ बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग की कि ढीले तारों को समय रहते ही सुधार कराया जाए. लाइनमैन की बात करें तो केंद्र में स्टाफ की भारी कमी है.

सोहागी क्षेत्र में तालाबों के अतिक्रमण की खबर है. यहां विभाग शासकीय तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए कोई कार्यवाई नहीं कर रहा है. दबंगों ने तालाब में अवैध कब्जा करके भवन का निर्माण भी कर लिया है. अवैध कब्जा नहीं हटवाए जाने की वजह से दूसरे गांव के लोगों ने भी तालाब पाट कर अवैध कब्जा कर लिया है. इस पर कोई एक्शन नहीं की जा रही है जिस वजह से तालाब का अस्तित्व पूरी तरह से खत्म हो गया है. स्थानीय लोगों ने समाचार पत्र के माध्यम से अवैध कब्जे को हटाने की मांग की है.

मीडिया स्कैन का पूरा वीडियो देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें