विंध्य से निकलकर देश-विदेश तक बघेली कलाकार के रूप में पहचान बना चुके अविनाश तिवारी ने विंध्य फर्स्ट को सुनाई अपनी इनफ्लुएंसर और स्टार बनने की जर्नी. विंध्य के सीधी जिले के छोटे से गांव खजुरी के रहने वाले अविनाश एक सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं. अविनाश को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. अविनाश शुरुआत में गांव में छोटे-मोटे नाटक 15 साल की उम्र से ही करने लगे थे. उनकी कॉमेडी सबको काफी पसंद आती है.
रामलीला के मंच से अविनाश ने एक्टिंग की शुरुआत की. धीरे-धीरे सोशल मीडिया का दौर आया और अविनाश ने यूट्यूब पर वीडियो डालना शुरू किया. अविनाश ने 2009 से एक्टिंग की शुरुआत की लेकिन उनका पहला वीडियो 2017 में वायरल हुआ है. अविनाश ने बता कि रात में वीडियो पोस्ट करके सोए और सुबह उन्हें 40 हज़ार शेयर मिले. कुछ देर तक तो वो समझ ही नहीं पाए कि, आखिर ये हो क्या गया है. हर तरफ सोशल मीडिया में छह गए अपने उस वीडियो के साथ. वो वीडियो था पिंसलिन की खोज किसने की, यह एक कॉमेडी वीडियो था.
अविनाश बताते हैं, कुछ दिनों तक वो अपने गांव से बाहर ही नहीं गए. जब वो बाहर निकले तब उनसे हर मिलने वाला आदमी यही सवाल पूछते कि, बताओ अविनाश पिंसलिन की खोज किसने की. यहीं से अविनाश के इनफ्लुएंसर बनने की जर्नी शुरू हो गई.
आजकल अविनाश फिल्में बनाने में मशरूफ हैं. अविनाश ने पिछले 3 सालों में 2 फिल्मों पर काम किया है. उनकी पहली फिल्म बुधिया जो कि सिनेमा घरों में छा गई. बता दें बुधिया केवल अविनाश ही नहीं बल्कि विंध्य की पहली बघेली फिल्म है. वहीं अब दूसरी बघेली फिल्म कुंवारापुर जल्द ही आने वाली है, जिसे अविनाश ने प्रोड्यूस करने के साथ फिल्म के हीरो भी रहे हैं. अविनाश का कहना है 5 सालों का शेड्यूल बनाकर वो काम करते हैं, अगली फिल्म एमपी 66 लेकर आएंगे.
बघेली कलाकार अविनाश तिवारी की जर्नी देखने के लिए देखिए पूरा वीडियो ||