Vindhya First

Search

नए नेवी चीफ दिनेश त्रिपाठी का सतना से है खास कनेक्शन, रीवा के सैनिक स्कूल के रहें हैं स्टूडेंट

भारतीय नौसेना के वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी को देश का नया नौसेना अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा. इसके लिए सरकार की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है. दिनेश त्रिपाठी 30 अप्रेल को मौजूदा एडमिरल राधाकृष्णन हरि कुमार के सेवानिवृत्त होने पर दिल्ली स्थित मुख्यालय पर दिनेश नौसेना अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे. आदेश जारी होने के बाद नौसेना के उप-प्रमुख दिनेश त्रिपाठी पहली बार अपने गृह ग्राम सतना जिले के रामपुर बघेलान तहसील में महुडर गांव पहुंचे. नए नौसेना अध्यक्ष बनाये जाने के बाद दिनेश त्रिपाठी का उनके जन्मस्थली महुडर गांव में ग्रामवासियों ने स्वागत किया.

नए नौसेना प्रमुख बनने जा रहे वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने 4 जनवरी 2024 को नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी. त्रिपाठी ने रीवा के सैनिक स्कूल में 1973-74 में दाखिला लेकर कक्षा 6 से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की. 1981 में सैनिक स्कूल से पासआउट होकर राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला में पढ़ाई कर नौसेना का प्रशिक्षण लिया. इसके बाद उन्हें 1 जुलाई 1985 को भारतीय नौसेना में नियुक्त किया गया था. अपने 40 साल के लंबे करियर में दिनेश त्रिपाठी कई अहम जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं और वो एक खास युद्ध कौशल के लिए जाने जाते हैं. दिनेश त्रिपाठी का विवाह शशि त्रिपाठी से हुआ है.

अति विशिष्ट सेवा मेडल से हो चुके हैं सम्मानित
दिनेश त्रिपाठी संचार एवं इलेक्ट्रानिक युद्ध विशेषज्ञ हैं और उन्होंने सिग्नल कम्युनिकेशन ऑफिसर एंड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर ऑफिसर के रूप में नौसेना के अग्रिम युद्धपोतों पर काम किया है. उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम) और नौसेना मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है. डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें थिमैया पदक से सम्मानित किया गया था. यूएस नेवल वॉर कॉलेज, न्यूपोर्ट, रोड आइलैंड्स में नेवल कमांड कॉलेज में अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें रॉबर्ट ई बेटमैन अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. अब उन्हें नौसेना प्रमुख बनाया जाना है.