Vindhya First

Search

APSU स्टेडियम में एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य, हर महीने खर्च करने होंगे 50 रुपए

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्याल प्रशासन ने APSU स्टेडियम में एंट्री के लिए एक नया नियम लागू किया है. इस नियम के लागू होने के बाद अब हर कोई स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकेगा. दरअसल, स्टेडियम प्रबंधन ने आने जाने वाले खिलाड़ियों और सामान्य लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है. अब स्टेडियम में एंट्री के लिए सबसे पहले 50 रुपये देकर आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद आप अपना परिचय पत्र दिखाकर स्टेडियम में मौजूद सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.

बता दें कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने मई माह के पहले दिन स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर एक नोटिस लगाई है. जिसके मुताबिक जिन लोगों के पास एंट्री कार्ड नहीं होगा वह स्टेडियम में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. स्टेडियम प्रबंधन के इस फैसले के बाद यहां टहलने आने वाले और खिलाड़ियों की अलग- अलग प्रतिक्रियाएं हैं.

स्टेडियम में खेलने आने वाले खिलाड़ियों में इस फैसले से जहां एक ओर उत्साह है वहीं रजिस्ट्रेशन ना कराने वाले लोगों में निराशा भी है. खिलाड़ियों का कहना है कि 50 रुपये का शुल्क देने पर कोई हर्ज नहीं है. इससे स्टेडियम में अराजक तत्व के लोगों की एंट्री बंद हो गई है. साथ ही स्टेडियम की सफाई व्यवस्था भी सुधरी है. यहां पर होनी वाली चोरियों पर भी लगाम लगी है.

वहीं रजिस्ट्रेशन ना कराने वाले लोगों में स्टेडियम प्रबंधन को लेकर रोष है. लोगों का कहना है कि इतने सालों से फ्री में स्टेडियम की सुविधाएं मिल रही थीं. ऐसे में 50 रुपये का शुल्क लगाने के पीछे की क्या वजह है. लोगों की मांग है कि बिना रजिस्ट्रेशन के ही उन्हें स्टेडियम में आने – जाने की अनुमति मिलनी चाहिए.  

प्रबंधन का क्या कहना है
डॉ रामभूषण मिश्र का कहना है कि रजिस्टेशन होने से सभी का डेटा मौजूद रहेगा. साथ ही खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगे. 200 रुपये का शुल्क देकर खिलाड़ी पूरे साल भर स्टेडियम का इस्तेमाल कर सकते हैं.