Vindhya First

Search

Shahdol Gangrape Case: 48 घंटे के भीतर सलाखों के पीछे नाबालिग से गैंगरेप के आरोपी, प्रशासन ने घर पर भी चलवा दिया बुलडोजर

मध्य प्रदेश के शहडोल में ट्यूशन से घर जा रही नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 48 घंटे के अंदर मामले में शामिल पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक तरफ़ आरोपियों की गिरफ़्तारी हुई और दूसरी तरफ प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के मकान के अवैध हिस्से को तोड़ दिया.

गैंगरेप की यह घटना सोमवार रात की है जब 15 साल की नाबालिग लड़की अपने दोस्त के साथ ट्यूशन से घर लौट रही थी. रास्ते में ही आरोपियों ने पीड़िता और उसके दोस्त के साथ मारपीट की और उनके अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने लगे. आरोपी पीड़िता को जंगल में खींच ले गए और बारी-बारी से रेप किया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़िता को 500 रुपये देकर कहा, जब, जहां बुलाएं, चुपचाप आ जाना.

घटना की जानकारी लगते ही एडीजीपी डीसी सागर एवं पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और पीड़िता से आरोपियों के बारे में जानकारी ली. एडीजीपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया. 48 घंटे के भीतर शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने वाले पांचों आरोपी शहडोल के रहने वाले हैं और उनकी गिरफ्तारी बुधवार तड़के उमरिया और रीवा जिले के अलग-अलग इलाकों से की गई.

इस मामले को लेकर जनपद पंचायत और जिला पंचायत ने एक संयुक्त टीम का गठन करते हुए कल्याणपुर गांव में आरोपियों के मकान का पता लगाया और उनके अवैध हिस्से को चिन्हित करते हुए उन्हें तोड़ने की कार्रवाई भी की. पीड़िता के परिजन में घटना के बाद काफ़ी ज़्यादा आक्रोश है. पीड़िता के परिजन ने भी अधिकारियों से कहा था कि यदि आरोपियों के पूरे अवैध निर्माण को जमींदोज नहीं किया गया तो हम पीड़िता के साथ यही आत्मदाह करेंगे.
फ़िलहाल प्रशासन पीड़िता के परिजन से बातचीत कर समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर रहा है. दूसरा पक्ष की तरफ़ से समुदाय के लोग भी एकजुट हो गए हैं. जिसकी वजह से पुलिस शांति और व्यस्थापन बनाए रखने के लिए रणनीति बना रही है.

पूरी ख़बर के लिए वीडियो पर क्लिक करें