Vindhya First

Search

Rajendra Shukla Exclusive: सिंचाई, इंफ्रास्ट्रक्चर और पयर्टन पर अगले पांच साल में होगा तेजी से काम

विंध्य के बड़े नेता राजेन्द्र शुक्ला ने पांचवी बार जीत दर्ज की है. बीजेपी के विधायक राजेन्द्र शुक्ला अब तक जितने बार चुनाव जीते हर बार मंत्री बनाए गए हैं. साल 2023 का चुनाव जीतने के बाद अब राजेन्द्र शुक्ला को क्या बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी इसका फैसला होना अभी बाकि है. इस बीच राजेन्द्र शुक्ला ने विंध्य फर्स्ट से खास बातचीत में अगले पांच साल का प्लान शेयर किया है. 

पढ़े राजेन्द्र शुक्ला के इंटरव्यू की खास बातें 

सवाल: विंध्य के लिए आपका विजन क्या रहेगा?
जवाब: विंध्य में पर्यटन, औद्योगिक और हरित क्रांति लानी है. जब तीनों क्रांति आ जाएंगी तो विंध्य, हिंदुस्तान के सबसे बेहतर इलाकों में शुमार हो जाएगा. इसलिए इसके चौतरफा विकास के लिए फोरलेन सड़के और एयरपोर्ट बनाया जा रहा है. मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर के दम पर हम विंध्य को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेंगें . 

सवाल: विंध्य में पलायन कैसे रोकेंगे?
जवाब: विंध्य में पहले पलायन होता था. अब 50% रूक गया है. अब विंध्य में ही रोजगार के पर्याप्त साधन हो गए हैं. खेती के लिए सिंचाई के पर्याप्त साधन हो गए हैं. जिससे किसानों की आय दोगुनी हो गई है. व्यापार के साधन बढ़ रहे हैं. ब्रांडेड शोरूम बन रहे हैं. आने वाला समय में बाहर के लोग रोजगार के लिए विंध्य आएंगे.

सवाल: 10 ऐसे काम जो आपकी प्राथमिकता में होंगे
जवाब: सिंचाई के रकवे को बढ़ाना है. ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन का काम जल्दी पूरा होगा. रीवा में एयरपोर्ट  की सुविधा लगभग मार्च से शुरू होगी. मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया जाएगा. आने-जाने की सुविधा बढ़ाने के लिए लिए काम करेंगे जिससे पर्यटन बढ़ेगा. 

सवाल: युवाओं के लिए आप क्या करेंगे क्योंकि युवा आपको आइडल मानते हैं
जवाब: रीवा में 600 करोड़ का ग्लोबल स्किल पार्क युवाओं के लिए बनाया जा रहा है. ग्लोबल पार्क बन जाने से युवाओं के पास स्किल होगी और फिर युवाओं को कहीं भी रोजगार मिल जाएगा.

सवाल: रीवा में IIT और IIM बन सकता है क्या
जवाब: रीवा जिस तरह तेजी से बढ़ रहा है, कुछ कहा नहीं जा सकता. हो सकता है आ ही जाए और हम यहां हर चीज लाने का प्रयास करेंगे.