Vindhya First

Search

Army Recruitment: अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना ने निकाली अग्निवीर के पदों पर रैली भर्ती

अग्निवीर Recruitment 2024

भारतीय सेना ने 13 फरवरी 2024 को अग्नि वीर रैली भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया है आर्मी में दिलचस्पी रखने वाले युवा joinindianarmy.nic.in पर एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. भारतीय सेवा ने मासिक वेतन के साथ लगभग 25,000 रिक्तियों की घोषणा की है. 30000 से अधिक अतिरिक्त भत्ते के साथ. लिखित परीक्षा अप्रैल में होनी है, जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों की शारीरिक परीक्षा होगी.
आवेदकों की आयु 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए, अग्नि वीर जनरल ड्यूटी पदों के लिए न्यूनतम कक्षा 10 पास की योग्यता आवश्यक है. जबकि ट्रेडमैन की भूमिकाओं के लिए कम से कम कक्षा 8 की शिक्षा आवश्यक है. इसमें 23 मार्च 2024 तक पात्र युवा अपना पंजीयन ऑनलाइन करा सकते हैं.
आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज और जानकारी प्रदान करनी होगी इनमें कक्षा 10 का पास मार्कशीट, ईमेल आईडी और पर्सनल मोबाइल नंबर शामिल रहेगा.
आवेदकों को एक स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज का फोटो और एक स्कैन किया हुआ सिग्नेचर जमा करना होगा. फोटो की साइज 10 kb से 20 kb वह भी jpg फार्म में और सिग्नेचर 5 kb से 10 kb jpg फार्म में जमा करना होगा.
भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर सैनिकों की भर्ती के लिए रैली भर्ती आयोजित की जा रही है. रैली भर्ती, सेना भर्ती कार्यालय जबलपुर में आयोजित होगी. इसमें रीवा और शहडोल संभाग के रीवा, सतना, मैहर, सिंगरौली, मऊगंज, सीधी, शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिलों सहित 15 जिलों के पात्र युवा भाग ले सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक़ अग्निपथ योजना के अन्तर्गत इस रैली भर्ती में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क, स्टोरकीपर, ट्रेड्समैन 10वीं पास, ट्रेड्समैन 8वीं पास, अग्निवीर डब्ल्यूएमपी, शोलटेक, सिपाही फार्मा, हवलदार एसएसी और आरटी जेसीओ के लिए आवेदन किया जा सकता है.
रैली भर्ती के पंजीयन के लिए इस बार नए जिलों में भी सुविधा उपलब्ध कराया गई है. रीवा संभाग के दो नए जिले मैहर और मऊगंज के उम्मीदवारों के लिए भी वेबसाइट में पंजीयन की सुविधा दी गई है. पंजीकृत मोबाइल नम्बर को एक साल तक नहीं बदले. भर्ती संबंधी सभी सूचनाएं रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर ही दी जाएंगी.

अग्निपथ योजना क्या है
अग्निपथ योजना साल 2022 में 4 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर सेना, नौसेना और भारतीय वायुसेवा में भर्ती करने के लिए शुरू की गई थी. इसमें 6 महीने की ट्रेनिंग के बाद 4 साल की ड्यूटी के आखिर में 25% तक अग्निवीरों को नियमित सेवाओं में शामिल कर लिया जाएगा.
इस योजना की घोषणा तब की गई थी जब सशस्त्र बल सैनिकों, नाविकों और वायु सैनिकों की भर्ती को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहे थे. क्योंकि covid-19 महामारी के कारण लगभग 2 सालों तक भर्तियां निलंबित रहीं.
इस योजना ने भारतीय वायुसेवा और नौसेना में अग्नि वीरों के रूप में महिलाओं की भर्ती के लिए भी दरवाजे खोल दिए थे. सेना ने 2019 में अपनी सैन्य पुलिस कोर में महिला सैनिकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की. साथ ही सरकार ने कहा था कि, इस योजना का उद्देश्य सेवारत सैनिकों की औसत आयु को कम करके सशस्त्र बलों में युवाओं की भर्ती को बढ़ाना है.

एक अग्निवीर को क्या फायदे मिलते हैं
एक अग्निवीर को ₹30000 से ₹40000 रुपए प्रति महीने दिया जाता है. इसके अलावा अग्निवीर जोखिम और कठिनाई भत्ते का हकदार है. इस योजना में एक सेवा निधि अंशदाई पैकेज भी है, जिसके तहत अग्नि वीर अपनी मासिक उपलब्धियों का 30% योगदान करते हैं और सरकार भी उतनी ही राशि का योगदान करती है. अग्निवीर के 4 साल पूरे होने पर उन्हें, पैकेज से लगभग 11 लाख 71 हजार रुपए ब्याज के साथ मिलेंगे और इस पर आयकर से छूट भी मिलेगी.
वहीं ड्यूटी के दौरान अगर अग्निवीर शहीद होते हैं, तब उन्हें सेवा निधि पैकेज और उस अवधि के लिए पूर्ण वेतन सहित 1 करोड़ से अधिक रुपए मिलेंगे. वहीं विकलांगता की स्थिति के आधार पर 44 लाख रुपए तक प्राप्त कर सकते हैं.