16 अप्रैल को संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC-2023 के नतीजे घोषित कर दिए, जिसमें विंध्य की बेटियों ने देशभर में अपना नाम रोशन कर दिया. इस रिजल्ट में जहां लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया, वहीं सतना की काजल सिंह और वेदिका बंसल ने विंध्य का मान बढ़ा दिया. काजल सिंह एक सब इंस्पेक्टर की बेटी हैं जबकि वेदिका बिज़नेस फ़ैमिली से आती हैं. मूलत: सतना के जैतवारा की वेदिका बंसल ने 96वीं रैंक हासिल की है. वेदिका अपने परिवार के साथ लंबे समय से रीवा में ही रह रही हैं.
मां-बाप की इकलौती बेटी वेदिका तीसरे अटेम्प्ट में सफलता मिली है. वेदिका ने कोरोना काल में पिता को खोया जिसकी वजह से दो साल पढ़ाई भी प्रभावित हुई, लेकिन उन्होनें हार नहीं मानी. रीवा के ज्योति स्कूल से पढ़ी वेदिका ने अपनी सफलता का क्रेडिट परिवार और दोस्तों को दिया. दिल्ली यूनीवर्सिटी से कॉलेज की पढ़ाई करने वाली वेदिका हर दिन 8-9 घंटे लगन के साथ पढ़ाई करती थीं. वेदिका ने दिन के 8-9 घंटे के हिसाब से एक चार्ट बना रखा था जिसे वो हर दिन फॉलो करती थी.
वेदिका बताती हैं कि पहले दो अटेम्प्ट में जब उन्हें सफलता नहीं मिली तो भी उन्होंने हार नहीं मानी. परिवार ने हमेशा उनका मनोबल बढ़ाया और उन्हें फिर से कोशिश करने के लिए प्रेरित किया. जिसकी वजह से वेदिका को सफलता मिली.
जब रिजल्ट आया तो बेटी की सफलता देख मां की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे. मां ने बताया की वेदिका के पिता चाहते थे कि बेटी सिविल सर्विसेज में जाए और आखिरकार बेटी ने अपने पिता का सपना पूरा कर दिखाया. वेदिका की मां कहती हैं कि अगर आज इसके पिता ज़िंदा होते तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता.जैसे ही वेदिका का रिजल्ट आया पूरे परिवार खुशी की लहर आ गई. घर में बंधाई देने के लिए लोग इकट्ठा होने लगे.
वेदिका की सफलता का मंत्र जानने के लिए वीडियो ज़रूर देखें