Vindhya First

Search

20 साल में 200 करोड़ की सांसद निधि कहां गई? हिसाब दें गणेश सिंह: सिद्धार्थ कुशवाहा

सतना लोकसभा का चुनाव

सतना लोकसभा का चुनाव इसबार दिलचस्प होने वाला है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से वही दो उम्मीदवार मैदान में हैं जो विधानसभा चुनाव के वक्त थे. सिद्धार्थ कुशवाहा इस सीट से वर्तमान विधायक हैं, जिन्होंने विधानसभा चुनाव 2023 में चार बार के सांसद रहे गणेश सिंह को हराया था. लोकसभा चुनाव में एकबार फिर सिद्धार्थ कुशवाहा और गणेश सिंह आमने सामने हैं. 

कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा ने विंध्य फर्स्ट से खास बातचीत में चार बार सांसद रहे गणेश सिंह पर जमकर हमला बोला और कई सवाल उठाए. सिद्धार्थ ने आरोप लगाया कि सांसद ने केवल अपने विकास पर ध्यान दिया है क्षेत्र के विकास पर नहीं. साथ ही सवाल भी किया है कि सांसद निधि से क्षेत्र का क्या विकास किया गया है, इसकी पूरी जानकारी दें. पढ़िए इस इंटरव्यू के कुछ खास अंश

सवाल: 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत कैसे मिली? गणेश सिंह के सामने विधानसभा चुनाव जीतना मुश्किल था या आसान?
जवाब: राजनीति को हमेशा सेवा भाव से लिया है, इसे कभी जागीर नहीं समझा है. सबका सहयोग ही मेरी जीत की सबसे बड़ी वजह है. आपसी भाई-चारे की वजह से विधानसभा में लोगों का मुझे समर्थन मिला और पार्टी की जीत हुई. 

सवाल: विधानसभा में जीत के बाद पार्टी ने लोकसभा के लिए भरोसा जताया है, किन मुद्दों के साथ आप लोगों के बीच जाएंगे?
जवाब: यहां सबसे बड़ी नाकामी सांसद गणेश सिंह की है. इस जिले का फेलियर सांसद के पक्ष से है. जनता ने गणेश सिंह को चार बार मौका दिया और प्रदेश में भी चार बार बीजेपी की ही सरकार रही. 2 बार केन्द्र में भी बीजेपी की सरकार रही. इन 20 सालों में सांसद ने केवल जनता से झूठ बोला और अपने डेवलपमेंट की कोशिश की. क्षेत्र के विकास में उन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई. लगभग एक महीने से सांसद चुनाव प्रचार में लगे हैं लेकिन कहीं भी ये नहीं बताते कि मैने ये काम किया है इसलिए मुझे वोट दो. भगवान राम और मोदी जी के नाम पर वोट मांग रहे हैं. 20 साल में 200 करोड़ की सांसद निधि कहां खर्च हुई आजतक इसका खुलासा नहीं हुआ.  

सवाल: गणेश सिंह कहते हैं हमने एयरपोर्ट के लिए काम किया, मेडिकल कॉलेज बनाया
जवाब: एयरपोर्ट बना कहां है? एयरपोर्ट की हवाई पट्टी कितनी लंबी होती है पहले गणेश सिंह मुझे ये बताएं. एयरपोर्ट के नाम पर झूठ बोल रहे हैं. जिसे वो एयरपोर्ट बता रहे हैं उसकी लंबाई ही नहीं है इतनी कि प्लेन उतारा जा सके. 20 साल से सांसद हैं लेकिन एयरपोर्ट का अतिक्रमण नहीं हटा पा रहे हैं. गणेश सिंह के भाई भतीजे अतिक्रमण करने का ही काम करते हैं. 

पूरा इंटरव्यू देखने के लिए वीडियो पर क्लिक करें