Vindhya First

Search

लाइमस्टोन और सीमेंट फैक्ट्री के लिए मशहूर सतना, जहां देशभर से लोग मां शारदा का आशीर्वाद लेने आते हैं

मध्यप्रदेश का वह जिला जो अपनी भौगोलिक स्थिति, औद्योगिक उन्नति के कारण देश में अनूठा है. हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 512 किलोमीटर दूर स्थित सतना जिले की.

विंध्य क्षेत्र का सतना जिला उत्तर प्रदेश की सीमा जोड़ने के साथ याद दिलाता है राम-भरत मिलाप को, प्रभु श्री राम ने अपने वनवास में सबसे ज्यादा समय सतना जिले के नजदीक ही बिताया. सतना की सीमेंट फैक्ट्री से निकलने वाले उत्पाद जिले को वैश्विक बनाते हैं.

मैहर की शारदा माता का आशीर्वाद

सतना जिले को यदि राम का सानिध्य मिला तो माता शारदा का आशीर्वाद भी मिला, मैहर के जिला बनने से पूर्व शक्ति पीठ शारदा माता मन्दिर सतना जिले में ही था. सतना जिला सड़क मार्ग से पन्ना, छतरपुर और दूसरी ओर जबलपुर या उससे आगे जाने के लिए भी उपयुक्त मार्ग देता है. बनारस से जबलपुर मार्ग में ही मैहर स्थित है.

विंध्य क्षेत्र का महत्वपूर्ण जिला सतना

विंध्य क्षेत्र का यह हिस्सा रीवा राजवंश के कार्य क्षेत्र का भाग रहा है. ब्रिटिश काल मे यहां कई क्रांतिकारी देशभक्त हुए जिन्होंने क्षेत्र का मान बढ़ाया, ठाकुर रणमत सिंह,लाल पद्मधर सिंह जैसे देश भक्त सतना जिले का नाम स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में अमिट अक्षरों में दर्ज करवाने वाले रहे हैं.

औद्योगिक विकास और संस्कृति

मध्यप्रदेश के सतना जिले में मिलने वाला लाइमस्टोन जिले के औद्योगिक विकास को गति प्रदान करता है. यहां के सीमेंट उद्योग इसे प्रदेश में विशेष बनाते हैं. खेती में भी यह जिला सम्पन्नता रखता है मूँगफली और गेंहू का उत्पादन किसानों को सम्पन्न बनाता यहाँ बघेली बोली के साथ कुछ क्षेत्रों में बुंदेली-बघेली का मिश्रण सुनने को मिलता है.

पर्यटन सम्पन्न क्षेत्र सतना

यदि आप पर्यटन के लिए योजना बना रहे हैं तो सतना जिला भी उपयुक्त स्थल है. चित्रकूट में राम, मैहर में माता शारदा, रामवन में हनुमान जी के दर्शन, भरहुत स्तूप, पद्मधर सिंह की जन्मस्थली के पास माधवगढ़ का ऐतिहासिक किला, देखते ही बनता है.

एक नजर में सतना की मुख्य बातें

सतना जिला 7,502 वर्ग किमी क्षेत्रफल में फैला हुआ है. यहां की जनसंख्या 22,28,935 तथा जनसंख्या घनत्व 297/वर्ग किमी है. 927/1000 के लिंगानुपात में साक्षरता 79.89% है. ग्यारह तहसील 07 विधानसभा से मिलकर बना सतना जिला रीवा संभाग का हिस्सा है. सतना जिले की संसदीय सीट का नाम भी सतना ही है.