Vindhya First

Search

अजय सिंह राहुल का बड़ा दावा, विंध्य में 20 सीटें जीतेगी कांग्रेस

विंध्य क्षेत्र की राजनीति के इतिहास में चुरहट विधानसभा सीट हमेशा ख़ास रही. क्योंकि इस सीट से केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल जैसे पद के लिए चुने गए अर्जुन सिंह.  जिन्होंने विंध्य का नाम देशभर में ऊंचा किया. अर्जुन सिंह के बाद ये बागडोर उनके बेटे अजय सिंह राहुल ने संभाली. अजय सिंह विधानसभा मंत्रीमंडल से लेकर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तक जैसे कई पदों पर रहे. अजय सिंह राहुल ने 6 बार विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई अर्थात वो 6 बार विधायक बने.

2018 के चुनाव में अजय सिंह राहुल बीजेपी प्रत्याशी शरदेंदु तिवारी से चुनाव हार गए. 2023 के विधानसभा चुनाव में चुरहट विधानसभा सीट से कौन किस पर भारी पड़ेगा और जनता किसके साथ है ये जानने के लिए विंध्य फर्स्ट की टीम ने अजय सिंह का इंटरव्यू किया है. पढ़िए इंटरव्यू के कुछ ख़ास सवाल-जवाब

सवाल: 2018 के विधानसभा चुनाव में क्या हुआ था?
जवाब: नॉमिनेशन भरने के बाद मैं सीधे वोटिंग के एक दिन पहले क्षेत्र में लौटा था, पूरे चुनाव में सरकार बनाने के लिए प्रदेश भर में कमलनाथ जी के साथ चुनाव प्रचार में व्यस्त था. स्वभाविक है कि जब आप ख़ुद अपने चुनावी मैदान में न हो तो आपके कार्यकर्ता वैसे काम नहीं करते जैसा उन्हें करना चाहिए.

सवाल: चुरहट विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच साल से कैसे विकास कार्य हुए हैं?
जवाब: चुरहट में विकास जनता का हुआ या कुछ लोगों का हुआ ये जनता से पूछना चाहिए. चुरहट में केवल एक ही विकास हुआ है जो पहले कभी नहीं था, प्रशासन के बल पर लोगों को परेशान किया गया है.

सवाल: टिकट न मिलने से असंतुष्ट या दल बदलने वालों से कांग्रेस पार्टी को कितना नुकसान होगा?
जवाब: जितनी बगावत भाजपा में है उतनी कांग्रेस पार्टी में नहीं है और जो लोग कांग्रेस पार्टी से नाराज हैं उन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व मनाने की पूरी कोशिश कर रहें है जल्द ही ये नाराजगी शांत हो जाएगी.

सवाल: सिद्धार्थ तिवारी राज के बीजेपी में शामिल होने पर कांग्रेस को कितना असर पड़ेगा?
जवाब: किसी के जाने से कांग्रेस पार्टी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचेगा. सिद्धार्थ ने ये निर्णय गलत लिया है इसका उन्हें खुद पछतावा होगा.

सवाल: क्या आप मानते हैं कि विंध्य के साथ सौतेला बर्ताव हो रहा है?
जवाब: जब से बीजेपी का शासनकाल आया है तब से विंध्य क्षेत्र में कोई भी कार्य नहीं हुए इसलिए विंध्य भारतीय जनता पार्टी के लिए सौतेला है.

पूरा इंटरव्यू देखने के लिए वीडियो पर ज़रूर क्लिक करें