Vindhya First

Search

सिरमौर में त्रिकोणी मुकाबला, BJP विधायक का विरोध

रीवा जिले का सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. भाजपा से विधायक दिव्यराज सिंह चुनाव मैदान में हैं. इस विधानसभा में बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार सभाएं कर रहे हैं. हालही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिव्यराज सिंह के लिए वोट मांगा है.

इसी विधानसभा से कांग्रेस ने रामगरीब आदिवासी को उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं, रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर वीडी पांडेय बीएसपी की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. इस विधानसभा में त्रिकोणी मुकाबला है. क्षेत्र की जनता की माने तो 2023 का चुनाव दिव्यराज के लिए आसान नहीं है जीतना. क्षेत्र में विधायक का जमकर विरोध हो रहा है.

विधायक दिव्यराज सिंह का कामकाज कैसा रहा ये जानने के लिए विंध्य फर्स्ट की टीम ने रिपोर्ट कार्ड तैयार किया है.

राजघराने से ताल्लुक रखने वाले युवराज दिव्यराज सिंह पहली बार साल साल 2013 में पहली बार चुनाव लड़ा था. सफलता हासिल हुई, जीत कर विधायक बनें. भाजपा ने 2018 में एक बार फिर प्रत्याशी बनाया. जीत कर दूसरी बार विधायक बनें.

दिव्यराज सिंह 2018 की adr की रिपोर्ट के मुताबिक 33 वर्ष के है. इनकी शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर है. इनकी घोषित संपत्ति ₹ 62करोड़ से अधिक है, और आय का स्रोत है कृषि,पेंशन, डेयरी, किराया है. विधायक जी पर अब तक कोई क्रिमिनल केस दर्ज नही हैं. पांच साल के कार्यकाल में दिव्यराज सिंह ने विधानसभा में 160 सवाल उठाए हैं. पिछला चुनाव सड़क, बिजली, पानी जैसे कई मुद्दों पर लड़ा गया था

सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि विधायक दिव्यराज सिंह ने कोई ऐसा काम नही किया है जिससे जनता वोट करे. सड़क, पानी, बिजली, अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नही हैं. सिरमौर की जनता के साथ धोखा हुआ है. सरकारी दफ्तरों में भ्रष्टाचार है. हर एक काम बिना पैसे के नही होता. जनता परेशान है.

लोगों की शिकायत पर विधायक दिव्यराज का कहना है कि हमने विकास किया है. सिरमौर में अस्पताल बनवाया, स्कूल बनवाए, सड़क निर्माण कराया. विधानसभा के सवालों पर विधायक ने कहा की इस बार विधानसभा ठीक से चल नही सकी. मगर जितने भी सवाल उठाए हैं उन पर काम हुआ है. विधायक का दावा है की गावों में पानी पहुंचाने के लिए काम किया. नहरों का जाल बिछाया.

रिपोर्ट कार्ड का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें