उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली निवासी ओम प्रकाश अवधिया के 23 साल के बेटे अनीश अवधिया की महाराष्ट्र के पुणे में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई. अनीश अवधिया पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर नौकरी कर रहे थे. बीते शनिवार को वह अपने एक महिला साथी के साथ पार्टी में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते मे हादसे का शिकार हुए हैं जिसमें महिला साथी सहित उसकी मौत हो गई.
अनीश अवधिया काफी समय से महाराष्ट्र के पुणे में रह रहे थे. जबकि उनका पूरा परिवार उमरिया जिले के पाली में रहता है. दुर्घटना में मौत होने के बाद पुलिस ने तमाम कानूनी कार्यवाही करने के बाद शव को गृह नगर पाली लाया गया. जहां अंतिम संस्कार किया गया है.
पुणे में हुई इस सड़क दुर्घटना में अनीश अवधिया और उनकी महिला मित्र अश्विनी जबलपुर की रहने वाली थीं. दोनों पार्टी में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में पुणे के कल्याणी नगर में उनकी बाइक को एक बिना नंबर की कार ने जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि, दोनों की मौके पर मौत हो गई. बिना नंबर प्लेट की कार एक 17 साल का नाबालिग युवक चला रहा था.
घटना के बाद मीडिया की खबरों को संज्ञान में लेकर पुणे पुलिस ने आरोपी कार चालक के पिता को हिरासत में लिया है. मामले को लेकर मृतक अनीश अवधिया के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कठोर सजा की मांग कर रहे हैं.