Vindhya First

Search

आखिर कौन है इन बेज़ुबान जानवरों की मौत का जिम्मेदार प्रशासन या फिर गांव वाले!

सैकड़ों गौवंशों को बिना भोजन पानी के कैद

रीवा जिले के त्योंथर जनपद पंचायत का एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में गौवंशों के लिए बनाया गया बाड़ा दिखाई दे रहा है. तार से रूंधे हुए इस बड़े से बाड़े में कुछ गोवंश मरे हुए नज़र आ रहे हैं जिन्हें कुत्ते नोच-नोच कर खा रहे हैं. वायरल वीडियो त्योंथर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत पुर्वा मनीराम के कठौली गांव का है. वीडियो वायरल होते ही जनपद पंचायत में इसकी शिकायत भी दर्ज कर दी गई थी. शिकायतकर्ता ने शिकायत में साफ तौर पर बताया कि इस गांव में निर्दयता की सारी हदें पार हो रहीं हैं. यहां एक अवैध बाड़े में लगभग सैकड़ों गौवंशों को बिना भोजन पानी के कैद कर के रखा जाता है. जिसके चलते आधा सैकड़े के लगभग गोवंशों की मौत भी हो गई है.
जब मामले की पुष्टी करने के लिए विंध्य फर्स्ट की टीम त्योंथर जनपद पंचायत के पुर्वा मनीराम के कठौली गांव पहुंची तो मामला कुछ अलग नज़र आया. ग्रामीणों ने विंध्य फर्स्ट को बताया कि हम लोग इन आवारा मवेशियों से परेशान हो गए हैं. प्रशासन इसकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. कई बार ग्रामीणों ने प्रशासन के पास जाकर इसकी मांग भी की है, लेकिन इस मामले का कोई हल नहीं निकला. गांव के लोगों ने कई बार गौशाला बनाने की भी मांग किए लेकिन आज तक गौशाला नहीं बना.

इसलिए कठौली गांव के ग्रामीणों ने मिलकर एक बाड़े का निर्माण किया. तार वाले इस बाड़े में आवारा मवेशियों को रात के समय में बंद कर दिया जाता था. फिर सुबह होते ही इन्हे खोल भी दिया जाता था. हालाँकि ठंड इतनी ज़्यादा थी कि केवल तार वाले बाड़े में बंद कुछ मवेशियों की ठंड से मौत हो गई लेकिन मौत का आँकड़ा उतना नहीं था जितना वायरल वीडियो या फिर शिकायतकर्ता की शिकायत में था. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हम लोगों ने मिलकर इन पशुओं के खाने की भी व्यवस्था की. उसके बावजूद वहीं के एक ग्रामीण अखिलेश सिंह ने उस बाड़े का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया और जनपद पंचायत में जाकर सीओ से भी शिकायत कर दी कि सभी गांव वाले मिलकर मवेशियों को इस कड़कड़ाती ठंड में मरने के लिए छोड़ दिए हैं.