Vindhya First

Media Scan : 5 दिसंबर की मुख्य खबरों में है अजय सिंह राहुल के समर्थक संजय सिंह उर्फ संजू का चुनाव संकल्प पूरा, रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन 4 दिन के लिए रद्द

5 दिसंबर की मुख्य खबरें

पहली खबर चुरहट विधानसभा से है जहां अजय सिंह की जीत ने उनके समर्थक संजय सिंह उर्फ संजू का संकल्प पूरा कर दिया. संजू ने पिछले चुनाव में अजय सिंह के हारने पर जीत का रंग गुलाल नहीं खेला और संकल्प ले लिया था कि जब हमारे नेता र अजय सिंह उर्फ राहुल भईया चुनाव जीतेंगे तभी हमारे बाल दाढ़ी पर नई की कैसी चलेगी.

अन्यथा मैं जीवन पर्यन्त दाढ़ी-बाल रखे रहूंगा. 5 साल तक उन्होंने दाढ़ी-बाल नहीं कटवाए. रविवार को मतगणना में अजय सिंह की जीत होने पर सोमवार को संजू ने साड़ा गढ़ी में जाकर अजय सिंह के सामने मुंडन करवाया.

चुरहट निवासी संजय सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि वह 2003 से जिस दिन अजय सिंह अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल करते थे, उस दिन से दाढ़ी-बाल बनवाना बंद कर देता था. उनके जीतने पर रंग गुलाल खेलने के बाद ही दाढ़ी-बाल बनवाता था.

लेकिन साल 2018 के विधानसभा चुनाव में संकल्प के अनुरूप संजय सिंह ने अजय का नाम निर्देशन पत्र दाखिल होने के बाद दाढ़ी बाल बनवाना बंद कर दिया था. लेकिन इस चुनाव में अजय सिंह भाजपा के शरदेंदु तिवारी से चुनाव हार गए. तब से संजय ने अपना दाढ़ी-बाल बनवाना बंद कर दिए.

इस दौरान अजय सिंह लोकसभा चुनाव भी सीधी से लड़े लेकिन उन्हें उस चुनाव में भी रीति पाठक से हार का सामना करना पड़ा. जिससे संजय का संकल्प पूरा नहीं हुआ, तब से वह नाई की दुकान में जाना बंद कर दिए थे. अब 2023 के विधानसभा चुनाव में जब अजय सिंह राहुल चुनाव जीत गए उसके बाद सोमवार की सुबह संजय सिंह ने अपने दाढ़ी-बाल का मुंडन करवाएं.

दूसरी खबर ट्रेन को लेकर है कि अगले 4 दिनों तक रीवा इतवारी सुपरफास्ट ट्रेनें रद्द रहेंगी. इलाज के लिए नागपुर जाने वाले मरीजों के लिए यह खबर दुखदाई है. रेलवे मंडल ने नागपुर मंडल अंतर्गत कन्हान जंक्शन में इलेक्ट्रॉनिक इंटर लोगों के चलते रीवा-इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन को बुधवार 6 दिसंबर से 4 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है.

रेलवे के अधिकृत सूत्रों की माने तो राजनंदगांव कलमना रेल खंड पर तीसरी रेल लाइन के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटर लोगों का कार्य किया जाएगा. जिसके चलते नागपुर रेल मंडल ने दोनों दिशाओं की रीवा इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन को चार दिन नहीं चलने का निर्णय लिया है.

बाकि प्रदेश, देश, स्पोर्ट्स और बिजनेस की खबरों को जानने के लिए देखिए मीडिया स्कैन का पूरा वीडियो।।