विंध्य का इतिहास अपनी संस्कृति के लिए मशहूर है. यहां से निकले कई कलाकार दुनिया भर में विंध्य का नाम रोशन कर रहे हैं. सिंगिंग से लेकर एक्टिंग तक हर क्षेत्र में यहां के कलाकार नाम कमा रहे हैं. यहां की खूबसूरत धरती अब कई फिल्मों में भी नजर आती है. अब यहां इतिहास से जुड़ी पहली फिल्म बनाई गई है, जिसका नाम है धर्मयोद्धा. इस फिल्म में कलाकार भी विंध्य के हैं और शूटिंग भी यहीं हुई है.
धर्मयोद्धा सत्य घटना पर आधारित फिल्म है. जब अलाउद्दीन खिलजी के आतंक की वजह से चरों तरफ हाहाकार मची हुई थी, रानियां जौहर कर रही थीं उस वक्त देवल देवी ने धर्म की रक्षा करते हुए रानी पद्मावती के जौहर का बदला लिया था. ऋतिक रोशन की काबिल के लेखक विजय मिश्रा इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. विंध्य फर्स्ट ने टीम धर्मयोद्धा के कलाकारों से की खास बातचीत, पढ़िए इंटरव्यू की कुछ खास बातें
सवाल: ग्लैमर के जमाने में ये कॉन्सेप्ट आपके दिमाग में कहां से आया?
जवाब: फिल्म के लेखक धर्मनारायण पांडे बताते हैं कि ये कॉन्सेप्ट बहुत दिनों से दिमाग में चल रहा था. दरअसल कहा जाता है कि जिन्हें आप युद्ध भूमि में नहीं हरा सकते उन्हें क्लासरूम में हरा देते हैं. हमने देख है 1967 के बाद जो भारत का मूल्य स्वर था, उसमें कहीं न कहीं हीन भावना डालने का प्रयास किया गया. ऐसे में जब धर्मयोद्धा की कहानी और धर्मयोद्धा का इतिहास हमारे हाथ लगा, तो हमें लगा कि इसपर फिल्म बनानी चाहिए, क्योंकि इसमें वो सारे तत्व मौजूद हैं जिसमें भारतीय योद्धाओं ने हारे हुए युद्ध को किस तरह अपने पक्ष में बदला इस बारे में बताया गया है.
सवाल: धर्मयोद्धा के माध्यम से आप क्या मैसेज देना चाहते हैं?
जवाब: इस फ़िल्म में अमीर खुसरो नाम का एक कैरेक्टर ज़रूर है लेकिन ये कहानी खुसरो की नहीं है. ये कहानी है देवल देवी उनके होने वाले पति शंकरदेव और उनके सेनापति जैसे महत्वपूर्ण लोगों की. जिसमें सारी सेना मर चुकी है, केवल तीन लोग बचे हैं. ऐसे में देवल देवी नया पैंतरा अपनाते हुए अलाउद्दीन ख़िलजी के बड़े बेटे को प्रेम पत्र लिखती है. वहीं देवल देवी का होने वाला पति शंकरदेव, अलाउद्दीन के दूसरे बेटे जो कि होमोसेक्सुअल है उसे अपने प्रेमजाल में फँसाता है.
ये भी पढ़ें : बघेली फ़िल्म कुंवारापुर: बघेली कलाकार अविनाश तिवारी बोले बॉलीवुड को बघेलखंड में ला दिया, हमें वहां जाने की ज़रूरत नहीं!
फ़िल्म से जुड़ी रोचक बातें जानने के लिए पूरा इंटरव्यू ज़रूर देखें