Vindhya First

Search

4 महीने से गायब गर्भवती महिला की डेड बॉडी मिलने से SGMH में मचा बवाल

SGMH में मचा बवाल

सीधी जिले के रामपुर थाना अंतर्गत एक गुमशुदगी के मामले ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है. रीवा के संजय गांधी हॉस्पिटल में जब पुलिस वालों ने गुमशुदा महिला की डेड बॉडी की पहचान के लिए उसके परिवार वालों को बुलाया. डेड बाडी देखने के बाद घरवालों ने बॉडी का पोस्ट मार्टम करने से मना कर दिया. परिजनों का आरोप है कि सुनीता की मौत नहीं हुई है बल्की उसकी हत्या की गई है. ग्राम पंचायत मोहनी के सरपंच पति शिवेंद्र सिंह बघेल ने सुनीता की हत्या करवाई है. जबकि बॉडी कई दिन पानी में पड़े रहने के कारण डिकंपोज हो चुकी है.

दरअसल, ये पूरा मामला काफी उलझा हुआ है. महिला अपनी बेटी के साथ लगभग चार महीने से गायब थी. परिजनों का कहना है कि महिला जब गायब हुई थी. तब वह 3 महीने की गर्भवती भी थी. लेकिन जब महिला की डेड बॉडी मिली तब उसका बच्चा भी मर गया था.

सीधी जिले के रहने वाले सुनीता के परिजनों ने बताया कि अपनी गुमशुदा बहन और भांजी के लापता होने की शिकायत लेकर वो कई महीने से पुलिस थाने के चक्कर काट रहे थे. जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो सर में काली पट्टी बांधकर हाथ में नारियल लेकर परिक्रमा लगाते IG कार्यालय कार्यालाय भी गए लेकिन वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई.

सीधी जिले के रामपुर नैकिन स्थित मोहनी गांव के निवासी सुनीता साकेत का विवाह लगभग 18 साल पहले मनेद्रगढ़ में हुआ था.  सुनीता के दो बच्चे भी थे. शादी के 6 साल बाद सुनीता बच्चों के साथ ससुराल छोड़कर अपने मायके आ गईं और मोहनी गांव के ही निवासी शिवेंद्र सिंह के साथ रहने लगीं. शिवेंद्र गांव के सरपंच भी है.

सुनीता कई सालों तक शिवेन्द्र सिंह के साथ मोहनी गांव में रहीं फिर बाद में शिवेन्द्र उन्हे और बच्चों को लेकर रीवा आकर सब किराये के मकान में रहने लगे. कुछ दिन बाद सुनीता ने अपने बेटे को नानी के घर भेज दिया. फिर कुछ दिन बाद सुनीता और शिवेन्द्र की एक बेटी भी हो गई.

12 सालों तक सुनीता, शिवेन्द्र के साथ रहीं और सबकुछ ठीक भी था. बीते वर्ष अक्टूबर माह से अचानक सुनीता का परिवार वालों से संपर्क टूट गया. परिवार वालों का कहना है कि इस बारे में शिवेन्द्र से भी पूछताछ किए लेकिन कुछ पता नहीं चला.  इस प्रकार महिला के परिजनों का कहना है जब तक भांजी नहीं मिलती तब तक डेड बॉडी का पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे संजय गांधी हॉस्पिटल में. परिजनों का सीधे तौर पर कहना है कि सुनीता की हत्या का जिम्मेदार शिवेन्द्र सिंह है और उन्हें शंका है कि भांजी का भी मर्डर हो चुका है. हालांकि इस मामले में अब तक पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

पूरा मामला जानने के लिए देखिए वीडियो ||