


रीवा जिले की जोरी ग्राम पंचायत की न्यू कॉलोनी के रहवासी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से परेशान हैं. लगभग 20 से 25 परिवारों ने कलेक्टर कार्यालय में सड़क निर्माण की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. रहवासियों का कहना है कि प्लॉट बेचते समय प्रॉपर्टी डीलर ने सड़क, बिजली और पानी की सुविधा का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक सड़क नहीं बनी. बरसात में कीचड़ और पानी भरने से लोगों को निकलना मुश्किल हो जाता है. सरपंच के अनुसार जब तक रोड का त्यजन नहीं होगा, तब तक निर्माण संभव नहीं है.
































