परसवाही पूर्व माध्यमिक स्कूल की छत बारिश के दिनों में टपकती है. यह स्कूल मध्य प्रदेश के मैहर ज़िला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर अमरपाटन तहसील के ग्राम पंचायत परसवाही में स्थित है.
रीवा में स्थित अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में अब तक 59 से ज़्यादा एडमिशन हो चुके हैं लेकिन पूरी सीटें अभी भी नहीं भरीं हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि बीएससी एजी की पढ़ाई कैसे होगी. इस बारे में राजनेताओं का क्या कहना और सोचना है हम आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे.
आरटीआई एक्टिविस्ट विवेक पांडे (RTI activist Vivek Pandey) की उम्र महज 28 साल है. ऑनलाइन और ऑफलाइन आरटीआई मिलाकर विवेक पांडे करीब 1300 से ज्यादा RTI फाइल कर चुके हैं. इसमें से लगभग 700 RTI केंद्र सरकार में लगाई गई हैं.
TRS कॉलेज में फिलहाल एग्रीकल्चर की पढ़ाई के लिए शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है. बॉटनी के शिक्षक ही BSc AG के स्टूडेंट को पढाएंगे. इसके साथ ही इस फील्ड से जुड़े हुए जो भी एक्सपर्ट्स हैं. उनको भी कॉलेज में बुला कर लेक्चर आयोजित किए जाएंगे.
12वीं पास स्टूडेंट BSc AG में एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए प्री एग्रीकल्चर टेस्ट यानी की पीएटी पास करना होता है. परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट की मेरिट तैयार की जाती है. इसके अलावा स्टूडेंट आईसीआर यानी इंडियन कॉसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.