









मऊगंज में सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ की विशाल रैली निकाली गई। किसानों ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। महासंघ ने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। किसानों का कहना है कि यह आंदोलन उनके हक और अधिकारों की लड़ाई है।


रीवा जिले की जोरी ग्राम पंचायत की न्यू कॉलोनी के रहवासी बुनियादी सुविधाओं के अभाव से परेशान हैं. लगभग 20 से 25 परिवारों ने कलेक्टर कार्यालय में सड़क निर्माण की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. रहवासियों का कहना है कि प्लॉट बेचते समय प्रॉपर्टी डीलर ने सड़क, बिजली और पानी की सुविधा का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक सड़क नहीं बनी. बरसात में कीचड़ और पानी भरने से लोगों को निकलना मुश्किल हो जाता है. सरपंच के अनुसार जब तक रोड का त्यजन नहीं होगा, तब तक निर्माण संभव नहीं है.










































































संजय बताते हैं कि आईडीएसएमटी योजना के तहत नगर निगम ने 54 लाख का नाला मंजूर किया था. उस नाले के निर्माण में हुई गड़बड़ी के संबंध में मैने पहली बार साल 2012 में RTI लगाई थी. 49 साल के संजय सिंह (Sanjay Singh) पेशे से केमिस्ट हैं और अपना मेडिकल स्टोर चलाते हैं. हालांकि विंध्य सहित रीवा की जनता इन्हें एक RTI (सूचना का अधिकार) एक्टिविस्ट के तौर पर अधिक जानती है.




















