





































































































गामा पहलवान का जन्म आभिवाजित भारत में हुआ था. लेकिन बंटवारे के समय गामा अपने परिवार के साथ लाहौर चले गए. पाकिस्तान जाने के बाद भी गामा रीवा आते थे. पहलवानी के शुरुआती गुण रीवा में सीखने की वजह से गामा का यहां से खास लगाव था. रीवा में गामा पहलवान की याद में एक स्टेडियम और एक पहलवानी अकादमी भी खोली गई थी.













संजय बताते हैं कि आईडीएसएमटी योजना के तहत नगर निगम ने 54 लाख का नाला मंजूर किया था. उस नाले के निर्माण में हुई गड़बड़ी के संबंध में मैने पहली बार साल 2012 में RTI लगाई थी. 49 साल के संजय सिंह (Sanjay Singh) पेशे से केमिस्ट हैं और अपना मेडिकल स्टोर चलाते हैं. हालांकि विंध्य सहित रीवा की जनता इन्हें एक RTI (सूचना का अधिकार) एक्टिविस्ट के तौर पर अधिक जानती है.











Solar Power Plant बनने से किसी भी क्षेत्र विशेष में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं में इजाफा होता है. ऐसा ही एक सोलर पॉवर प्लांट रीवा के गुढ़ में स्थापित किया गया था. यह प्लांट विश्व का दूसरा सबसे बड़ा सौर उर्जा प्लांट है. ऐसे में यहां पर ग्राउंट जीरो पर जाकर पड़ताल की गई और जाना गया कि इस इलाके का सोलर प्लांट बनने से कितना विकास हुआ. पढ़िए विंध्य फर्स्ट की ये खास रिपोर्ट…































































































































































